छत्रपति शिवाजी महाराज 392वॉ जयंती समारोह
छत्रपति शिवाजी महाराज 392वॉ जयंती समारोह
माल्यार्पण कार्यक्रम आज दिनांक 19/2/ 2022 को छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह के अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज विकास समिति के माननीय प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार के अध्यक्षता में माल्यार्पण की गई इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य लोग ने छत्रपति शिवाजी को याद करते हुए कहा समाज को एकजुट में जोड़ने पर बल दिया इसकी अध्यक्षता करते हुए सुधीर कुमार जी ने कहा कि पटना 18 फरवरी द्वितीय अध्याय छत्रपति शिवाजी महाराज की 392 जन्मोत्सव समारोह कंकड़बाग स्थित शिवाजी चौक के प्रांगण में उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया छत्रपति शिवाजी महाराज विकास समिति के प्रधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार पटेल जीने की वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की तथा उनके मार्गदर्शन और विचारधाराओं पर चलने का आग्रह किया अतः अवसर पर अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार चंद्रपुरी जी ने छत्रपति शिवाजी के लड़ाई मुगल शासक के अत्याचारों के नायक भी थे ना कि मुसलमानों के विरोध में उनमें जाति और धर्म का कोई भेद नहीं था भारतीय इतिहास में यह पहला गौरव था जब उन्होंने छोटी छोटी जाति और अद्भुत महान योगदान था पता उनके आदर्शों को हमेशा याद किया जाएगा बिहार में पटना के अजीमाबाद से दक्षिण 20 मिल चंदा गांव में आगमन हुआ था छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय शासक और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे शिवाजी महाराज एक बहादुर बुद्धिमान और निडर शासक थे धार्मिक अभ्यास शो में उनकी काफी रूचि थी रामायण महाभारत का भाग से बड़े ध्यान से किया करते थे छत्रपति शिवाजी महाराज अपने प्लेन यात्रा के क्रम में एक दिन अपने सेनानियों के साथ अजीमाबाद पटना के 20 मील दक्षिण में चंदा आए हुए थे वह मराठा कुर्मी जाति के थे और उनके आदर्शों को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करें माल्यार्पण में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे पाटलिपुत्र और मगध यूनिवर्सिटी में के वीसी आरके सिन्हा जी , जदयू के व्यवसाय और उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नेपाली जी वेदव्रत सिंह ,धनंजय कुमार ,जे.पी राय, संजू कुमारी, आकाश पटेल, इंद्र कुमार चंदापुरी जी, विकास कुमार ,अभय पटेल ,राजीव रंजन पटेल, अमित कुमार, इंद्रजीत पटेल, सतीश कुमार हेमंत पटेल
और ऐसे बहुत सारे लोगों की उपस्थिति में माल्यार्पण किया गया
0 Response to "छत्रपति शिवाजी महाराज 392वॉ जयंती समारोह"
एक टिप्पणी भेजें