Advertisment

Advertisment
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नवनिर्मित मठ भवन का किया उद्घाटन

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नवनिर्मित मठ भवन का किया उद्घाटन

सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नवनिर्मित मठ भवन का किया उद्घाटन

पटना सिटी : जमुना माई का मठ में आयोजित आठ दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा के समापन उपरांत नवनिर्मित मठ भवन का उद्घाटन संपन्न हुआ. उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण महामहिम सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया. कार्यक्रम का शुभारम्भ उद्घाटनकर्ता महामहिम गंगा प्रसाद, विधानसभा में प्राक्कलन समिति के सभापति एवं पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू, संजीव कुमार यादव एवं समिति के पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ. हरदेव राज संगीत मंडली के बैनर तले कलाकार सत्यराज, कलिराज, आदित्य राज, संजीव एवं सौरभ ने स्वागतगान की उम्दा प्रस्तुति कर उपस्थित श्रद्धालुओं की बख़ूबी तालियाँ बटोरी.




 वहीं अतिथियों द्वारा मंदिर में प्रस्थापित देवों की प्रतिमाओं के दर्शन तथा दुग्धाभिषेक के उपरांत क्षेत्र के लगभग दो दर्ज़न नन्हे बच्चों के बीच पठन एवं लेखन सामग्री तथा पोशाक का वितरण किया गया. इस अवसर पर बाल व्यास विनोदानंद ठाकुर जी, भूदेव आचार्य कन्हैया जी मिश्र, डॉ० त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, शशि शेखर रस्तोगी, डॉ०शाहअद्वैत कृष्ण, इंजी० मोहन प्रसाद, संयोजक धर्मेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, नारायण साह, ललित अग्रवाल, पप्पू मोदी, आशीष मिश्र, पूर्व पार्षद शिव मेहता, संजीव देवड़ा, कन्हैया लाल यादव, रजनीश रंजन, विकास गुप्ता, सत्यराज, सरोज जायसवाल, रीता रस्तोगी, संतोष सराफ आदि का सम्मान मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया. वहीं महामहिम गंगा प्रसाद ने कहा कि सभी धर्मों का सार यह है कि हम तन से सेवा करें, मन में अच्छे विचार धारण करें तथा धन से परोपकार करें. वहीं उन्होंने जमुना माई के मठ परिसर में वर्ष-भर किए जाने वाले सामाजिक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की. वहीं नंदकिशोर यादव ने कहा कि जमुना माई का मठ जो शंकराचार्य के शिष्य जमुना गिरि महाराज द्वारा स्थापित है अपनी ऐतिहासिकता के साथ ही सांस्कृतिक मूल्यों के कारण नगर में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. उन्होंने कहा कि मठ के पुनरुद्धार से निश्चय ही क्षेत्र के भक्तजनों को एक अनुपम उपहार मिला. वहीं कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं शिक्षाविद् विजय कुमार सिंह, स्वागत-भाषण शिवप्रसाद मोदी तथा धन्यवाद ज्ञापन शशि शेखर रस्तोगी ने किया.
 

0 Response to "सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने नवनिर्मित मठ भवन का किया उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article