
निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर में 450 लोगों का हुआ जाँच
निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर में 450 लोगों का हुआ जाँच
शौर्य/पटना सिटी : खत्री सभा बिहार और इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सिटी के द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया. निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर अरोड़ा हाउस हाजीगंज शांति श्री भवन में आयोजित किया गया. शिविर का उद्घाटन पटना की मेयर सीता साहू ने किया. सर्वप्रथम मेयर सीता साहू, खत्री सभा बिहार अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता अनन्त अरोड़ा, इनरव्हील पटना सिटी की अध्यक्षा सह जदयू प्रदेश सचिव रुचि अरोड़ा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया. वहीं मंच संचालन राकेश कक्कड़ व धन्यवाद ज्ञापन ममता शर्मा और प्रेम खन्ना ने संयुक्त रूप से किया. आज इस शिविर में लगभग 450 लोगों का जाँच व इलाज किया गया.
शिविर में जनरल फिजीसियन डॉ. अभि अंकुर, हार्ट के डॉ. श्रवण कुमार, न्यूरो डॉ. फैयाज अहमद, नेत्र के डॉ. अमित महाजन, दांत के डॉ. कीर्ति रोहतगी और डॉ. मोनिका गोलवारा, फिजियोथेरेपी के डॉ. कंचन शर्मा एवं शिशु के डॉ. शिल्पी गोलवारा उपस्थित थी एवं सभी के द्वारा सैकड़ों लोगों का इलाज किया. वहीं उपस्थित लोगों को ई.सी.जी., बीपी, शुगर, लंग्स समेत अन्य जाँच की सुविधा प्रदान की गयी. वहीं लोगों को जाँच उपरांत नि:शुल्क दवा भी दी गयी. वहीं सभी डॉक्टर्स को अंगवस्त्र, सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. वहीं अनन्त अरोड़ा ने बताया कि खत्री सभा बिहार और इनर व्हील क्लब सदा सेवा कार्यो में आगे है और निरंतर सेवा कार्य करता रहेगा. इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, अध्यक्ष रुचि अरोड़ा, राकेश कक्कर, ममता शर्मा, प्रेम टंडन, ओम टंडन, पप्पू खत्री, रश्मि अरोड़ा, कविता अरोड़ा, सुप्रिया जयसवाल, यामिनी मित्तल, सीमा प्रसाद, रीता रस्तोगी, शगुन रोहतगी, आलोक टंडन, पप्पू खत्री, रेणु जयसवाल, लता कपूर, कंचन यादव, उर्मिला मिश्रा, ललित अरोड़ा, राजीव अरोड़ा, प्रभात धवन सभी सक्रिय थे.
0 Response to "निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर में 450 लोगों का हुआ जाँच"
एक टिप्पणी भेजें