
महावीर बाबू सर्राफ के निधन से शोकाकुल सराफा बाजार एक दिवसीय बंद
महावीर बाबू सर्राफ के निधन से शोकाकुल सराफा बाजार एक दिवसीय बंद
शौर्य पटना सिटी : पटना सिटी सराफा बाजार में शोक की लहर दौड़ी. सराफा बाजार ने अपना सिरमौर और मार्गदर्शक रहे महावीर बाबू सर्राफ के निधन से हुआ शोकाकुल. सराफा बाजार ने गुरुवार को पूरे पटना सिटी के ज्वेलर्स दुकान बंद रखा और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. वहीं शशि शेखर रस्तोगी ने कहा कि महावीर बाबू सर्राफ हम लोगों के लिए मार्गदर्शक थे. उनका इस तरह से चले जाना हमलोगों के लिए अपूर्णीय क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में संतावना प्रदान करे.
0 Response to "महावीर बाबू सर्राफ के निधन से शोकाकुल सराफा बाजार एक दिवसीय बंद "
एक टिप्पणी भेजें