भाजपा आयुष विभाग की प्रदेश कार्यसमिति घोषित
शौर्य भारत/पटना : भाजपा आयुष विभाग के प्रदेश संयोजक डॉ. अजय प्रकाश ने विभाग के प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा की है। डा. अजय प्रकाश ने बताया कि सर्वप्रथम भाजपा द्वारा आयुष विभाग का गठन किया गया है। मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आयुष की उपयोगिता को देखते हुए 2014 में ही भारत सरकार में मंत्रालय भी बनाया तथा भारतीय चिकित्सा प्राकृतिक रूप से स्वास्थ्य प्रदान करता है। इसे विकसित करने की दिशा में भागीरथ प्रयास भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी भारत विश्व गुरू रहा है। 1 भगवान धनवन्तरी, महर्षि सुश्रुत, महर्षि चरक ने ही स्वास्थ्य विज्ञान को सम्पूर्ण विश्व में प्रसारित कर
स्वस्थ काया प्रदान किया है।
वहीं डा. अजय प्रकाश ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसानिया जी के निर्देश से 48 सदस्यीय कार्यसमिति बिहार के सभी जिलो से प्रमुख चिकित्सकों में चार सह संयोजक डा. पंकज पाण्डेय, डा. वसन्त सिंह, डा. विरेन्द्र मॉर्य, डा. कुमार अन्जनेयम, कोषाध्यक्ष डा. एम भूषण, नौ क्षेत्रिय प्रभारी डा. राजकिरण, डा. श्रीप्रकाश बरनवाल, डा. ए वी.चौधरी, डा. आभाष आनन्द, डा. रमेश कुमार पाण्डेय, डा. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, डा. प्रफुल्ल कुमार सिंह,
वीणा सिंह, डा. पप्पू सहित 26 कार्यसमिति सदस्य डा. अनिता सिन्हा, डा. पंकज कुमार, डा. माणिक चन्द्र प्रसाद, डा. विनोद पाण्डेय, डा. अंशु तिवारी, डा. कृष्ण कुमार, डा. वीणा प्रकाश, डा. मणी कुमार सिंह, डा. (प्रो.) युगल किशोर पाण्डेय, डा. पूनम सिन्हा, डा. अनुप कुमार जयसवाल, वैद्य पवन कुमार, डा.
सुजीत कुमार गुप्ता, डा. रूक्मणी शर्मा, डा. सुनिल कुमार सुमन, डा. अनुज कुमार, डा. संजीव कुमार, डा. शारदा सुमन, डा. आशुतोष कुमार, डा. अमित कुमार अकेला, डा. पुरूषोत्तम पाण्डेय, श्री अजय कुमार, डा. सौरभ सुमन, वैद्य डा. रंजन कुमार, श्री मनीष कुमार, तीन मिडिया प्रभारी डा. विमलेश कुमार, डा. संजय कुमार, किन्शु प्रिया, दो आई टी प्रभारी श्री शिशुपाल कुमार, श्री आकाश कुमार एवं तीन सोशल
मिडिया प्रभारी श्री विकास कुमार मौडिवाल, डा. विपिन बिहारी, प्रियंका रॉय को बनाया गया है।
अगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व आयुष विभाग द्वारा सम्पूर्ण बिहार में आयुष क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रसारित करने हेतू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
0 Response to "भाजपा आयुष विभाग की प्रदेश कार्यसमिति घोषित "
एक टिप्पणी भेजें