बिहार विधान सभा के अध्यक्ष बनने पर दुर्गा मंदिर गाय घाट के पदाधिकारियों ने दी बधाई
*बिहार विधान सभा के अध्यक्ष बनने पर दुर्गा मंदिर गाय घाट के पदाधिकारियों ने दी बधाई*
विधानसभा के लोकप्रिय कर्मठ पटना साहिब के विधायक पूर्व मंत्री अभिभावक माननीय नंदकिशोर यादव को सर्वसम्मति से (निर्विरोध)बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर आज पौराणिक संकट मोचन करनाल गंज गाय घाट दुर्गा मंदिर कमिटी के पदाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं मेमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुर्गा मंदिर गाय घाट के सचिव विजय कुमार ,सह सचिव राजेश कुमार पांडेय,मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ठाकुर ,विधि व्यवस्था प्रभारी छोटू गिरी,संरक्षक गंगा धर गिरी के साथ साथ कई अन्य गणमान्य साथी गण मौजूद रहें । हम सभी पटना साहिब वासियों के लिए यह गौरव पूर्ण भरा पल है, गायघाट दुर्गा मंदिर परिवार के तरफ से माननीय नंदकिशोर यादव को हृदय से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
0 Response to "बिहार विधान सभा के अध्यक्ष बनने पर दुर्गा मंदिर गाय घाट के पदाधिकारियों ने दी बधाई"
एक टिप्पणी भेजें