आप की बैठक के दौरान मझौली पंचायत समिति सदस्य रणधीर राय ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली
*आप की बैठक के दौरान मझौली पंचायत समिति सदस्य रणधीर राय ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली*
:*मैं भी केजरीवाल अभियान के दौरान जोनल प्रभारी मनोज कुमार का राघोपुर में हुआ जोरदार स्वागत*
आज दिनांक 18,02,2024 (रविवार)को राघोपुर विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक बैठक का आयोजन राघोपुर के नवनयुक्त विधानसभा प्रभारी राजकुमार यादव की अध्यक्षता में राघोपुर विधानसभा के , बिद्दूपुर ब्लॉक के लखानी हनुमान मंदिर के पास किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि जोनल प्रभारी RTN मनोज कुमार जी का विधानसभा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन वैशाली जिला प्रभारी श्री मनोज कुमार साह कर रहे थे।
*जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार हेतु मार्गदर्शन दिए । एवं सभी पंचायतों में अतिशीघ्र बैठक निर्धारित करने का आदेश दिया।*
"उन्होंने कहा कि -- बिहार में राजनीतिक उथल पुथल का विकल्प आम आदमी पार्टी ही है।आने वाले समय में आम आदमी पार्टी दिल्ली , पंजाब की तरह बिहार को भी काम की राजनीति का उपहार देकर बिहार का विकास करेगी।"
आज के कार्यकर्ता बैठक में शिवशंकर झा , झलक राय , नंदकिशोर ठाकुर , उदयशंकर राय , रणधीर कुमार राय , बिंदेश्वर पासवान , प्रहलाद झा , सूरज कुमार , राजकुमार पासवान ,रामबिलोक राय , गौतम कुमार , टुनटुन पासवान , सियाराम शर्मा , चंदन कुमार , सरीखन राय , सीतल राय , राजकुमार झा , अरुण झा , अमित कुमार , नरेश कुमार , राम एकवाल पासवान , प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अनेक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनमें रवि झा , रामविलोक राय ,गुंजन कुमार , नरेश कुमार , संजय महतो , चंदन कुमार , रंजय कुमार दीपक कुमार , मोनू कुमार , राजकुमार पासवान राजीव कुमार , धर्मेंद्र कुमार , गोलू झा,प्रहलाद झा , जीत कुमार , संजय पासवान , अनिल राय ।
0 Response to "आप की बैठक के दौरान मझौली पंचायत समिति सदस्य रणधीर राय ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली"
एक टिप्पणी भेजें