8 मार्च को महाशिवरात्रि पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा
8 मार्च को महाशिवरात्रि पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा
• शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुमंडलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शौर्य भारत/पटना सिटी : महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से आठ मार्च को मालसलामी सिमली से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी बल के साथ तैनात रहें इसके लिए अनुमंडलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
वहीं अनुमंडलाधिकारी गुंजन सिंह ने महाशिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की। वहीं अनुमंडलाधिकारी
ने शोभायात्रा में शामिल झांकियों के बीच अधिक रिक्त स्थान नहीं रखने, शिवालयों में महिला व पुरुष बलों की तैनाती, डीजे पर प्रतिबंध व तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाने का निर्देश दिया। प्रशासन व आयोजक को वीडियोग्राफी कराने तथा ड्रोन से निगरानी रखने की बात कही। बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह ने शोभायात्रा में महिला व पुलिस बल की तैनाती सहित कई मांगे रखी। इस मौके पर राजेश शाह, लल्लू शर्मा, संजीव यादव, उदय यादव, दिलीप चौधरी, सुरेश सिंह पटेल, जय कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी, हरेंद्र यादव, टीकू राउत, शम्भू प्रसाद, अजय कुमार, मुकेश आग्रहरी, विशाल कुमार, मनोज वर्मा, संतोष जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0 Response to " 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा"
एक टिप्पणी भेजें