Advertisment

Advertisment
लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरी भरी : प्रभाकर मिश्र

लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरी भरी : प्रभाकर मिश्र


 लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरी भरी : प्रभाकर मिश्र

मंत्री पद के लिए लालू ने सांसदों और विधायकों से ली मोटी रकम 

चुनाव में टिकट बेचकर की करोड़ों की कमाई 

पटना, 2 मई। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने लालू परिवार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि लालू परिवार को राजनीतिक में आने का मकसद जनता की सेवा नहीं, बल्कि मेवा खाना है। लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरियां भरीं। 

      श्री मिश्र ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इसका खुलासा पहले ही हो चुका है कि कांति सिंह ने यूपीए 1 शासन के दौरान केंद्र में मंत्री बनने के लिए लालू प्रसाद के बेटों को बहुमूल्य जमीन और तीन मंजिला इमारत सौंपी थी। श्री मिश्र ने कहा कि कांति सिंह ने 6 जनवरी, 2005 को लालू के बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को पटना शहर के चितकोहरा में अपनी 9.39 डिसमिल जमीन और उस पर एक तीन मंजिला इमारत गिफ्ट के रूप में दी थी। यह कीमती गिफ्ट यूपीए-1 में मंत्री बनाने के एवज में दिया गया था। श्री मिश्र ने कहा कि लालू परिवार ने राजनीति का बाजारीकरण किया। एक तरफ करोड़ों रुपये लेकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के टिकट बेचे। वहीं, दूसरी तरफ़ मंत्री मंत्री बनाने के एवज भी मोटी उगाही की गयी। 

       श्री मिश्र ने कहा राजनीति में लालू परिवार तालाब की उस मछली की तरह है, जो अपनी हरकत से पूरे तालाब को गन्दा कर देती है।

0 Response to "लालू परिवार ने राजनीति के जरिए अपनी तिजोरी भरी : प्रभाकर मिश्र"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article