तहज़ीब की बेमिसाल प्रतिमूर्ति थे बिस्मिल्लाह खां : डा. ध्रुव कुमार
तहज़ीब की बेमिसाल प्रतिमूर्ति थे बिस्मिल्लाह खां : डा. ध्रुव कुमार
उनके नाम पर पटना साहिब में संगीत विश्वविद्यालय खोले राज्य सरकार : अनिल रश्मि
पटना सिटी : वैश्विक जगत में छोटे से वाद्ययंत्र शहनाई को सम्मान दिलाने वाले भारत रत्न और कई बड़े सम्मान से नवाजे गए शहनाई सम्राट, संगीत निर्देशक, उम्दा गायक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की जयंती स्वरांजलि द्वारा बुधवार को महेंद्रू स्थित व्योम सभागार में मनायी गयीlकार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा.ध्रुव कुमार ने कहा तहज़ीब की बेमिसाल प्रतिमूर्ति थे खां साहेब I शहनाई की मिठास से हिंदुस्तान की गंगा यमुनी एकीकृत संस्कृति को ऊँचाई देने वाले उस्ताद की स्मृतियों को समेट कर बिहार सरकार विश्व धरोहर के रूप मे अविलंब विकसित करे l संयोजक सह गायक अनिल रश्मि ने पटना साहिब में उस्ताद के नाम पर चूंकि यहां संगीत के घराने हैं, संगीत विश्विद्यालय खोलने की मांग कई वर्षों से लगातार कर रहे हैं lप्रारंभ में खां साहेब चित्र पर नई पीढ़ी और महिलाओं पुष्पांजलि अर्पित की गई l दूरभाष पर प्रख्यात वायलिन वादक डा. संतोष कुमार नाहर, डा. राज कुमार, निदेशक दूरदर्शन, ने खां साहब को नमन किया l मौक़े पर शिक्षाविद नेक आलम, नितिन कुमार वर्मा, रोहन कुमार, गुंजन कुमार , मो. रज़ी अहमद , राजा puttu प्रीति गुप्ता ,सुनीता रानी, पिंकी कुमारी मौजूद थीं I
0 Response to "तहज़ीब की बेमिसाल प्रतिमूर्ति थे बिस्मिल्लाह खां : डा. ध्रुव कुमार"
एक टिप्पणी भेजें