सावन में मोरनी की तरह थिरक रही रोहतगी समाज की महिलाए
सावन में मोरनी की तरह थिरक रही रोहतगी समाज की महिलाए
• सारिका रोहतगी ने जीता सावन क्वीन का ख़िताब
शौर्य भारत/पटना सिटी : आया सावन झूम के......, कुछ कहता है ये सावन......., लगी आग सावन की फिर वो लड़ी है......., मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ......, मोरनी बागा में बोले आधी रात मा....... जैसे मनमोहक गीतों पर मोरनी की तरह थिरकती रही रोहतगी समाज की महिलाए. मौका था सावन मिलन समारोह का जिसमें महिलाओं ने हरे हरे परिधानों में सजधज कर धूम मचा दी. रोहतगी पटना महिला मंडल ने क़े.एस.स्क्वायर में सावन मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भोलेनाथ की भक्ति गीतों क़े साथ की गयी. पूरे माहौल को सावन के रंग में रंग दिया गया. सबों ने कई आकर्षक खेलों व लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया. मंच संचालन शिल्पी रोहतगी व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरिता रोहतगी ने किया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अर्चना रोहतगी मौजूद थीं. मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ज़ब महिलाओं ने कैट वॉक किया तो तालियां बजने लगी.
सावन क्वीन का ख़िताब सारिका रोहतगी ने जीता. साकेत रोहतगी व अर्चिता रोहतगी ने भगवान शिव और पार्वती माँ का वेशभूषा में नृत्य कर दर्शकों का मन मोह कर माहौल भक्तिमय कर दिया.
वहीं रोहतगी पटना महिला मंडल की अध्यक्ष आरती रोहतगी व सचिव राधा रोहतगी ने कहा कि समाज में ऐसे आयोजन से प्रतिभा निखरती है.
इस मौके पर शालिनी रोहतगी, अलका रोहतगी, मालिनी रोहतगी, मंजू रोहतगी, प्रज्ञा रोहतगी, रितु, मोना, विनीता, डॉ. कृति, प्रियंका, मीना, कविता, अरुणा, अचला, अंशु, निधि, खुशबू, निभा, सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थीं.




0 Response to "सावन में मोरनी की तरह थिरक रही रोहतगी समाज की महिलाए "
एक टिप्पणी भेजें