
11 सितंबर को बोधगया में होगी लोजपा रामविलास प्रदेश कार्य समिति की बैठक
11 सितंबर को बोधगया में होगी लोजपा रामविलास प्रदेश कार्य समिति की बैठक
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आगामी 11 सितंबर को आयोजित होगी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने प्रेस को बताया कि पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक ज्ञान की धरती बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आगामी 11 सितंबर को आयोजित की गई है। उक्त महत्वपूर्ण बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीटों को लेकर चर्चा होने की संभावना है । पार्टी अपने संगठन की मजबूती को लेकर समीक्षा और बिस्तार पर भी जिलेवार सभी बिंदुओं पर चर्चा करेगी । डॉ भट्ट ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी के अलावे प्रदेश कार्य समिति के सभी सदस्य, सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रवक्ता ,प्रदेश मीडिया प्रभारी और पार्टी के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे।
0 Response to "11 सितंबर को बोधगया में होगी लोजपा रामविलास प्रदेश कार्य समिति की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें