
अभय कुमार को मिला डॉक्टरेट की उपाधी
अभय कुमार को मिला डॉक्टरेट की उपाधी
पटना सिटी : खेल जगत के अभय कुमार अतुल ने लहराया परचम. पटना सिटी में अभय ने फिर से कामयाबी का कदम चुमकर एक मिशाल क़ायम की. अभय कुमार को मिला डॉक्टरेट की उपाधी. भारतीय कराटे टीम मैनेजर, बिहार कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार को एशियन इंटरनेशनल कल्चर रिसर्च यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली. वहीं इस उपाधि के लिए पटना-बिहार ही नहीं बल्कि देश दुनिया से बधाई सन्देश आ रहा है जिसका धन्यवाद अभय कुमार अतुल ने किया. वीके न्यूज के निदेशक और विश्व रिकॉर्ड धारक अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीमती गीता चंद्रशेखर इस समारोह में भाग लेकर बहुत खुश हैं. वहीं बिहार विधान सभा के अध्यक्ष माननीय नन्द किशोर यादव ने अभय कुमार अतुल को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनायें व बधाई दी और कहा कि इससे बिहार में खेल का माहौल बनेगा. वहीं नितिन कुमार रिंकू ने अभय कुमार अतुल को बधाई देते हुए कहा कि खेल जगत में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी और बिहार विकसित राज्य बनेगा और निरंतर नए आयाम गढ़ेगा.
0 Response to "अभय कुमार को मिला डॉक्टरेट की उपाधी"
एक टिप्पणी भेजें