रोहतगी पटना महिला मंडल ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच किए नये-पुराने वस्त्र वितरित
जरूरतमंदों के बीच नये-पुराने वस्त्र वितरित
रोहतगी पटना महिला मंडल ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच किए नये-पुराने वस्त्र वितरित
शौर्य भारत/पटना सिटी : राजधानी में सर्द व गर्म मौसम के प्रकोप को देखते हुए रोहतगी समाज की महिलाओं ने सैकड़ों जरूरतमंद महिला, पुरुष व बच्चों के बीच उलेन शाल, स्वेटर, कमीज, जींस, साड़ी व अन्य वस्त्रों का वितरण किया.
रोहतगी पटना महिला मंडल ने नाला पर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप में नेकी की दीवार कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदो के बीच नए-पुराने वस्त्र वितरित किए. अध्यक्ष आरती रोहतगी ने कहा कि रोहतगी समाज की महिलाए मौसम को देखते हुए निरंतर नए-पुराने वस्त्रों का वितरण करेंगी ताकि जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सरिता रोहतगी के निर्देशन पर संचालित हुआ. मंच संचालन सचिव राधा रोहतगी ने किया.
इस मौके पर डॉ. सरिता रोहतगी, आरती रोहतगी, राधा रोहतगी, शालिनी रोहतगी, अलका रोहतगी, मंजू रोहतगी, सोनी रोहतगी, विनीता रोहतगी समेत अन्य लोग मौजूद थे.



0 Response to "रोहतगी पटना महिला मंडल ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच किए नये-पुराने वस्त्र वितरित "
एक टिप्पणी भेजें