आप बिहार के सभी पंचायतों में कर रही है संगठन विस्तार विस्तार*-- RTN मनोज कुमार
*आप बिहार के सभी पंचायतों में कर रही है संगठन विस्तार विस्तार*-- RTN मनोज कुमार
:*जोनल प्रभारी मनोज कुमार का महुआ में हुआ जोरदार स्वागत*
आज दिनांक 16,02,2024 को महुआ विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक बैठक का आयोजन महुआ के नवनयुक्त विधानसभा प्रभारी श्री जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में चौधरी विवाह भवन , जवाहर चौक महुआ में किया गया । बैठक में मुख्य अतिथि जोनल प्रभारी RTN मनोज कुमार जी का विधानसभा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन वैशाली जिला प्रभारी श्री मनोज कुमार साह कर रहे थे।
*जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार हेतु मार्गदर्शन दिए । एवं सभी पंचायतों में अतिशीघ्र बैठक निर्धारित करने का आदेश दिया।*
"उन्होंने कहा कि -- बिहार में राजनीतिक उथल पुथल का विकल्प आम आदमी पार्टी ही है।आने वाले समय में आम आदमी पार्टी दिल्ली , पंजाब की तरह बिहार को भी काम की राजनीति का उपहार देकर बिहार का विकास करेगी।"
आज के कार्यकर्ता बैठक में वरिष्ठ नेता प्रदीप सोनी, पातेपुर विधानसभा प्रभारी डॉक्टर सुमंत कुमार , सुरेश प्रसाद साह, शशि कुमार भारती , सुरेश राय , विकाश कुमार , संजय सिंह , मुसाफिर सहनी ,प्रदीप सोनी ,पप्पू कुमार , गंगा प्रसाद ,रजनीश कुमार , सत्येंद्र कुमार सिंह ,दिनेश सिंह , उमेश पासवान , शिव कुमार , आदि दर्जनों प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
0 Response to "आप बिहार के सभी पंचायतों में कर रही है संगठन विस्तार विस्तार*-- RTN मनोज कुमार "
एक टिप्पणी भेजें