पटना महानगर ग्रामीण चिकित्सक टीम का हुआ गठन
पटना महानगर ग्रामीण चिकित्सक टीम का हुआ गठन
• 25 फरवरी को RMP चिकित्सकों का होगा विशाल राष्ट्रीय महाअधिवेशन
शौर्य भारत/पटना सिटी : जनजीवक कल्याण संघम परिवार ऑल इंडिया आर एम पी ग्रामीण चिकित्सक संगठन का बैठक आयोजित किया गया. आज के बैठक में ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा आगामी 25 फरवरी को पटना सिटी स्थित मंगल तालाब, रामदेव महतो सभागार भवन में राष्ट्रीय महाअधिवेशन को सफल बनाने से संबंधित बैठक किया गया और साथ ही पटना महानगर कैबिनेट टीम का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पुनः निर्विरोध डॉ. रविशंकर कुमार को पटना महानगर का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया.
18 सदस्यीय कैबिनेट टीम का गठन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार मेहता, प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, उपकोषाध्यक्ष डॉ मोहम्मद फिरोज, संरक्षक डॉ अजय कुमार, संयोजक डॉ राम किशोर ठाकुर, सचिव डॉ इर्शाद उद्दीन, उप सचिव डॉ जमील उद्दीन, संयुक्त सचिव डॉ सुशील कुमार, महासचिव डॉ राजीव कुमार, प्रधान महासचिव डॉ सर्वजीत सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा, निर्देशक डॉ मनोज कुमार, संयुक्त सचिव डॉ रणजीत कुमार, नियोजन पदाधिकारी डॉ सूर्यमणि पाण्डेय, महामंत्री डॉ दीपक कुमार, संगठन सचिव डॉ रणधीर कुमार तथा मिडिया प्रभारी शम्मी रोहतगी सहित अन्य पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी. संस्थान के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. विनोद कुमार अवस्थी तथा निर्वाचन पदाधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में नालंदा जिला अध्यक्ष डॉ मुरलीधर यादव मौजूद थे.

0 Response to "पटना महानगर ग्रामीण चिकित्सक टीम का हुआ गठन"
एक टिप्पणी भेजें