स्वर्णिम आवाज़ के बादशाह थे ग़ज़ल सम्राट पंकज उधास : प्रभात ठाकुर
पंकज की गायकी दिलों पर दस्तक देती रहेंगीं : डा. ध्रुव कुमार
कलाकारों व ग़ज़ल प्रेमियों में शोक की लहर : अनिल रश्मि
पटना सिटी : फिल्म निर्देशक व स्वरांजलि संस्था के उपाध्यक्ष प्रभात ठाकुर ( वर्चुअल) ने ग़ज़ल सम्राट व पार्श्वगायक पंकज उधास के निधन को संगीत जगत में कालजयी क्षति बताया उनकी रेशमी आवाज़ की दुनियां दीवानी थी I कई अवसरों पर साथ काम करने का मौक़ा मिला I सहज और मिलनसार मिज़ाज उनका व्यक्तित्व था I मुस्कराते हुए होंठों से जब ग़ज़ल के शब्द निकलते थे, लोगों की दीवानगी देखते बनती थी I ऐसा फनकार सदियों में सिर्फ एकबार पैदा होता है l उनके निधन से मैं काफ़ी मर्माहत हूँ I
संगीत मर्मज्ञ डा.ध्रुव कुमार उनके निधन से स्तब्ध हैं l उन्होंने सम्वेदना
व्यक्त करते हुए कहा कि उधास साहब ने हज़ारों ग़ज़ल गाए हैं, सभी अच्छे हैं लेकिन नाम फिल्म का गाना..... चिट्ठी आई है... आई है... जो उन्होनें गाया है , उनकी सदा संगीत प्रेमियों के दिलों पर दस्तक
देती रहेंगीं I
गायक अनिल रश्मि ( वर्चुअल) ने कहा मैंनें उनका
प्रसिद्ध ग़ज़ल.... चाँदी जैसा रंग है
तेरा, सोने जैसे बाल.... गाकर संगीत की दुनियां में कदम रखा l
वो मेरे मार्गदर्शक हैं I उनके निधन से
ग़ज़ल प्रेमियों और कलाकारों में गहरा सन्नाटा .... है I अनिल अकेला,
ओम प्रकाश चौबे, आलोक चोपड़ा, पप्पू गुप्ता, संजीव प्रियदर्शी,
आलोक चौबे, समर्थ नाहर, नेक आलम. नितिन कुमार वर्मा, जितेन्द्र
कुमार पाल, नंदिता चक्रवर्ती,रीना मेहता, सीमा तृप्ति, सुनीता रानी ने
अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की है l
शोक सम्वेदना महेंद्रू स्थित व्योम
सभागार में हुई l
ह. ध्रुव कुमार
महासचिव
स्वरांजलि , पटना सिटी 8.
0 Response to "स्वर्णिम आवाज़ के बादशाह थे ग़ज़ल सम्राट पंकज उधास : प्रभात ठाकुर "
एक टिप्पणी भेजें