श्री श्याम सेवा प्रचार समिति पटना सिटी के तत्वावधान में 16 वा दो दिवसीय श्री श्याम फागुन निशान महोत्सव कल 6 मार्च से शुरू हो रहा है जो 7 मार्च को निशान शोभा यात्रा के साथ समाप्त होगा
श्री श्याम सेवा प्रचार समिति पटना सिटी के तत्वावधान में 16 वा दो दिवसीय श्री श्याम फागुन निशान महोत्सव कल 6 मार्च से शुरू हो रहा है जो 7 मार्च को निशान शोभा यात्रा के साथ समाप्त होगा समिति के मुख्य संसथापक संजय गोयनका अध्यक्ष सुरेश सुल्तानिया ने संयुक्त रूप से बताया कि 6 मार्च को आयोजन स्थल सनातन धर्म सभा भवन प्रातः 7:00 से पूजा प्रारंभ होगी खाटू वाले श्री श्याम प्रभु की अखंड ज्योति अलौकिक शृंगार ईतरों की खुशबू फूलों की होली छप्पन भोग के साथ 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक अखंड ज्योति पाठ किया जाएगा जिसे स्वर देंगे गौरी शंकर सुल्तानिया एवं आशीष शर्मा द्वारा पाठ किया जाएगा इसके पश्चात राष्ट्र ख्याति प्राप्त भजन गायक अमोल शुभम पाराशर कोलकाता एवं कनिका ग्रोवर नीमच मध्य प्रदेश द्वारा भजनों की रस गंगा बहाई जाएगी रात्रि 8:00 से भंडारे का भव्य आयोजन होगा 7 मार्च को प्रातः 10:00 बजे सनातन धर्म सभा भवन से एक विशाल निशान शोभा यात्रा निकलेगी इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण 101 निशान एवं कोलकाता के सूरज शर्मा द्वारा भक्तों को झुमाया जाएगा शोभा यात्रा मच्छरहट्टा खाजेकला पानी टंकी से होते हुए चौक तरकारी बाजार झाऊगंज हाजीगंज होते हुए श्री गुरु गोविंद सिंह पथ में समाप्त होगी 12 मार्च को श्याम भक्तों की टोली खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेगी महोत्सव को सफल बनाने में महासचिव श्रवण सुल्तानिया प्रकाश खेतान आत्म बागला संजीव देवड़ा राजकुमार मोदी प्रकाश मोदी सहित अनेक सदस्य सक्रिय है
0 Response to "श्री श्याम सेवा प्रचार समिति पटना सिटी के तत्वावधान में 16 वा दो दिवसीय श्री श्याम फागुन निशान महोत्सव कल 6 मार्च से शुरू हो रहा है जो 7 मार्च को निशान शोभा यात्रा के साथ समाप्त होगा"
एक टिप्पणी भेजें