गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहली प्राथमिकता: प्राचार्य नसीरुद्दीन
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहली प्राथमिकता: प्राचार्य नसीरुद्दीन
पटना सिटी : लंबे अंतराल के बाद पूरे बिहार में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा की गई है l इसी क्रम में पटना सिटी स्थित नारायणी कन्या +2 विद्यालय में बतौर नए प्राचार्य के रूप में नसीरुद्दीन ने आज पदग्रहण किया l उन्होनें कहा नई जिम्मेवारी मिली है, मेरी पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा छात्राओं को देनी होगी I उनके सम्पूर्ण कौशल विकास में निष्ठापूर्वक मेरी महती भूमिका रहेगी , ताकि इस विद्यालय का नाम प्रदेश में उच्च स्तर पर हो I विद्यालय के पूर्व प्रभारी
प्राचार्य डा.दिलीप कुमार ने विद्यालय के गौरव को बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाई l डा. कुमार ने नए
प्राचार्य को विद्यालय का प्रभार देते
हुए कहा कि मुझे आपसे पूरी उम्मीद
है कि आपके नेतृत्व में यह विद्यालय
चहुंमुखी विकास करेगा I काज़िम रजा सहित पूरे विद्यालय परिवार ने पूरी गर्मजोशी के
साथ वर्तमान प्राचार्य का स्वागत व
अभिनंदन किया l छात्राओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया l
0 Response to "गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहली प्राथमिकता: प्राचार्य नसीरुद्दीन"
एक टिप्पणी भेजें