बिहार आई. एम. ए के संयुक्त सचिव नियुक्त हुए डॉ मृत्युंजय कुमार, गया , बिहार आई. एम ए 79 वां कांफ्रेंस का आयोजन भगवान बुद्ध के पावन नगरी बोधगय में दो मार्च को धूमधाम से आयोजित किया
बिहार आई. एम. ए के संयुक्त सचिव नियुक्त हुए डॉ मृत्युंजय कुमार, गया , बिहार आई. एम ए 79 वां कांफ्रेंस का आयोजन भगवान बुद्ध के पावन नगरी बोधगय में दो मार्च को धूमधाम से आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के डॉक्टर भाग लिए. इस कार्यक्रम में बिहार आई. एम. ए के संयुक्त सचिव के रूप में क्रिटिकल केयर हेड सह सेंटर हेड एशियन हॉस्पिटल डॉ मृत्युंजय कुमार को जिम्मेदारी दी गईं. डॉ मृत्युंजय कुमार ने बिहार आई. एम. ए. के चीफ पैट्रोन डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह एवं नवनियुक्त प्रेसिडेंट बिहार आई. एम. ए डॉ ए. एन. राय को आभार व्यक्त किया एवं आश्वस्त किया कि मैं उनके भरोसे को क़ायम रखूंगा और बिहार आई. एम. ए. के हित में हमेशा काम करूंगा ताकि बिहार आई. एम. ए. नई मुकाम प्राप्त करे.
0 Response to "बिहार आई. एम. ए के संयुक्त सचिव नियुक्त हुए डॉ मृत्युंजय कुमार, गया , बिहार आई. एम ए 79 वां कांफ्रेंस का आयोजन भगवान बुद्ध के पावन नगरी बोधगय में दो मार्च को धूमधाम से आयोजित किया"
एक टिप्पणी भेजें