पटना सिटी के युवा समाजसेवी विकास कुमार मौड़ीवाल (विकास गुप्ता) को बिहार भाजपा आयुष विभाग के प्रदेश कमिटि में सोशल मिडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया
पटना सिटी के युवा समाजसेवी विकास कुमार मौड़ीवाल (विकास गुप्ता) को बिहार भाजपा आयुष विभाग के प्रदेश कमिटि में सोशल मिडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया हैं। इसके लिए मौड़ीवाल ने केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी, संगठन महामंत्री श्री भीखूभाई दलसानीया जी, उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा जी, विधान सभा अध्यक्ष श्री नन्दकिशोर यादव जी, मंत्री श्री प्रेम कुमार जी एवं प्रदेश संयोजक डॉक्टर अजय प्रकाश जी सहित सभी प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया हैं, साथ ही मौड़ीवाल ने कहा की जो विश्वास जता कर पार्टी ने मुझे यह पद दिया हैं उस पद की गरिमा को बरकरार रख पूरी तन्मयता से पार्टी के लिए कार्य करूंगा। प्रदेश कमिटि में चयन होने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी हैं बधाई देने वालों में शास्त्रोंपासक आचार्य डाॅ चन्द्रभूषण मिश्र, डाॅ सर्वदेव प्रसाद गुप्त, डाॅ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, प्रोफेसर यास्मीन, सुषमा साहु, शैलेन्द्र पटेल, संतोष सराफ, नारायण साह, अनंत अरोड़ा, एडवोकेट हंसमुख सिंह, शिव प्रसाद मोदी, भगवती प्रसाद मोदी, मोहित कुमार, अरूण कुमार मिश्रा, फैयाज काजमी, प्रदीप देवड़ा, लड्डू चन्द्रवंशी, अनिल मेहरोत्रा सहित कई प्रोफेसर, डॉक्टर, व्यवसाय एवं समाजसेवियों ने बधाई दी हैं।
0 Response to " पटना सिटी के युवा समाजसेवी विकास कुमार मौड़ीवाल (विकास गुप्ता) को बिहार भाजपा आयुष विभाग के प्रदेश कमिटि में सोशल मिडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया"
एक टिप्पणी भेजें