दुकान के गल्ले को काट गल्ले में से रूपये गायब
महाशय निवेदन पूर्वक कहना है कि मेरा नाम-अभिषेक कुमार पिता-श्री ओमप्रकाश ठाकुर, निवासी-महाराज घाट, थाना-खाप्नेकलां, पो०-पटना सिटी, जिला-पटना है। मच्छरहट्टा बाजार में अशोक राजपथ पर दक्षिण तरफ मेहता मार्केट के प्रथम, कितीय व तृतीय तल पर मेरे पिता जी का खिलौना की दुकान है। आज दिनांक 03/08/2024 को पिताजी का तबीयत ठीक मा रहने के कारण प्रातः करीब 09:00 बजे मैं उन दुकान रवासने गया नीचे मार्केट से हेमर प्रथम तल पर जाने देखा कि दुकान का गेट खुला है, अंदर जाने पर देखा कि दुकान के गल्ले को काटा गया है तथा गल्ले में से रूपये गायब है। द्वितीय तल के गेट का लोहे का ग्रील कबाड़ा हुआ तथा हेढा किया हलमा तथा ऊपर तृतीय तल के बीढी के पास की खिड़की का सील भी कबाड़ा हुआ है, तब मुझे यकीन हो गया कि मेरे पिताजी के दुकान में चोरी हो गई है। चोरों द्वारा गल्ले में इरखा-3500 नगद लगभग व पाँच चांदी के सिक्के तथा दुकान 6000k के कुछ श्रीमती खिलौने किमत लगभग हजार) रूपये के गायब पाये गये है। मुझे पुरा भणीन है कि ये चोरी आसपास के किसी व्यक्ति द्वारा पूर्व से रेकी करने की या करवाई गई है जो आसपास के C.C.TV देखने से पता चल सकती है जो भी चोर आया था ऊपर छत के रास्ते आया होगा। अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मेरे आवेदन पर
पर आईआर दर्ज करते हुये अचित कानूनी कारवाई करने की कृपा क्योंकि मैं सिविल कोरे व पटना सिरी में पर नहीं रहता वकालत करता है अतः श्रीमान् अपने स्तर से जाँच कर चोरों को पकड़ने की कृपा करें जिसके लिये में श्रीमान का संदेवामारी रहूंगा।
0 Response to "दुकान के गल्ले को काट गल्ले में से रूपये गायब"
एक टिप्पणी भेजें