
प्रथम यू. एस. ए.के सी. ई.ओ. ने किया सेकंड चांस एवं शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम का विजिट
*प्रथम यू. एस. ए.के सी. ई.ओ. ने किया सेकंड चांस एवं शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम का विजिट
स्वयं सेवी संस्था प्रथम एडुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सेकंड चांस एवं शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम का प्रथम यू. एस. ए. के सी. ई.ओ. श्रीमती मनीषा भारती ने विजिट किया एवं प्रोजेक्ट कार्यालय गायघाट में यर्ली ईयर्स कार्यक्रम के टीम लीडर ,एस. आर. जी.एवं सदस्यों के साथ कार्यक्रम से संबंधित कंटेंट,क्रियान्वयन से संबंधित योजना, समुदाय तक पहुँच व बच्चों के सिखने से संबंधी विस्तार से चर्चा की गई । इस अवसर पर रीजनल हेड संजय कुमार ,सेंट्रल टीम से कार्तिक मेनन , गुरवीन कौर ,कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ,अमन कुमार,सोनी कुमारी ,स्नेहा रानी,अंशु सोनालिका ,संध्या कुमारी , शक्ति कुमारी ,मनोज कुमार व अन्य सदस्य मौजूद थे।
0 Response to "प्रथम यू. एस. ए.के सी. ई.ओ. ने किया सेकंड चांस एवं शिक्षा के बदले शिक्षा कार्यक्रम का विजिट"
एक टिप्पणी भेजें