Advertisment

Advertisment
मखाना के माला व फूलों की बारिश से रत्नेश कुशवाहा का लोगों ने किया स्वागत

मखाना के माला व फूलों की बारिश से रत्नेश कुशवाहा का लोगों ने किया स्वागत

मखाना के माला व फूलों की बारिश से रत्नेश कुशवाहा का लोगों ने किया स्वागत

पटना सिटी : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है इसी को लेकर पटना साहिब विधानसभा में भोजपुरी के सिने स्टार और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने रोड शो किया. इस भव्य रोड शो में हजारों की संख्या में समर्थक व पार्टी के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बीजेपी का रोड शो गायघाट से निकलकर मीना बाजार होते हुए पश्चिम दरवाजा, गुड़हट्टा, खाजेकलां, चौक, गुरुद्वारा, हाजीगंज होते हुए मालसलामी पहुंचा. रोड शो में मनोज तिवारी के साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष व स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, बिहार राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे.
    इस मौके पर मनोज तिवारी ने भी लोगों का अभिवादन किया और स्नेह प्यार जताने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया.
    वहीं इस पूरे मौके पर नगर निकाय मंच के सहसंयोजक सज्जन ठाकुर के नेतृत्व में टेढ़ी घाट के समीप स्टॉल लगाकर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जहां 5 किलो मखाना से बना माला से स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव व प्रत्याशी रत्नेश कुशवाहा को सम्मानित किया गया. वहीं लोगों ने नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, नन्द किशोर यादव जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर सज्जन ठाकुर ने कहा कि हम लोगों के अभिभावक माननीय नंदकिशोर यादव जी के नेतृत्व में पटना साहिब विकास कर रहा है और अब रत्नेश कुशवाहा के कुशल मार्गदर्शन और सफल नेतृत्व में पटना साहिब कई बुलंदियों को छूएगा. कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. माननीय नंद किशोर यादव के विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा और पटना साहिब को पूरे बिहार में सबसे नंबर वन विधानसभा बनाने का काम करेंगे भाई रत्नेश कुशवाहा. आज हम लोग भाई रत्नेश कुशवाहा के जन समर्थन में रोड शो किए जिसमें सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए हैं और उनका अभिनंदन स्वागत किए हैं. इस मौके पर फूलों की बारिश की गई साथ ही साथ लोगों में काफी उत्साह और जोश देखने को मिला.
 इस मौके पर पार्टी भाजपा बिहार प्रदेश वाणिज्य प्रकोष्ठ सहसंयोजक नितिन कुमार रिंकू भोलू चंद्रवंशी रंजय कुमार राम जी विवेक ठाकुर भोपू कुमार शंकर जायसवाल नितेश कुमार समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे

0 Response to "मखाना के माला व फूलों की बारिश से रत्नेश कुशवाहा का लोगों ने किया स्वागत "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article