Advertisment

Advertisment
वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुजीत गुप्ता जी ने पटना सिटी के टोपो लैंड के किसानों के ज़मीन के संदर्भ में भूमि सुधार एव राजस्व मंत्री से बात की

वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुजीत गुप्ता जी ने पटना सिटी के टोपो लैंड के किसानों के ज़मीन के संदर्भ में भूमि सुधार एव राजस्व मंत्री से बात की


 पटना :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह वैश्य समाज के कोहिनूर बिहार सरकार के भूमि सुधार एव राजस्व मंत्री माननीय श्री दिलीप जयसवाल जी से वैश्य समाज के प्रदेश के युवा अध्यक्ष श्री सुजीत गुप्ता जी एव वैश्य समाज के प्रदेश के महासचिव श्री विनय केसरी जी के साथ एक शिष्टमंडल आज प्रदेश कार्यालय में मिलकर पटना साहिब विधानसभा के वैश्य समाज के लोगों की समस्या से रूबरू कराया l श्री सुजीत गुप्ता जी ने अपने वक्तव्य में मननीय मंत्री श्री दिलीप जयसवाल जी से कहा कि पटना शहर स्थित भद्र घाट से लेकर कंगन घाट तक शैकारो साल से पूर्वजों के द्वार विरासत में दी गई जमीन पर वैश्य समाज एव अन्य समाज के सभी लोग आपसी भाईचारा के साथ अपनी खेती गृहस्थी करते हुए अपने घर बनाकर रह रहे हैं ,और इन सभी के पास विधिवत रूप से सभी तरह की जमीन का पेपर है,पटना स्थित गंगा नदी के पास की सभी ज़मीन पहले सोनपुर आंचल के अंदर आता था ,इसके उप्रान्त सरकार ने गंगा के किनारे मैंरिन ड्राइव का निर्माण कार्य शुरू किया l निर्माण कार्य के दौरन भद्र घाट से कंगन घाट तक की सभी किसानों को सरकार के द्वारा नोटिस जारी किया गया कि ये सारी ज़मीन टोपो लैंड है ,और आप सभी अवैध कब्ज़ा कर इस ज़मीन पर निवास कर रहे हैं, नोटिस के जवाब में सभी किसान समय -समय जब जब अपने सरकारी कर्मचारियों को भेज कर दस्तवेज दिखाने की बात कही,सभी लोग अपने दस्तवेज के साथ सरकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर अपनी बात रखने का और संपूर्ण दस्तवेज दिखाने का काम किया l सभी उचित दस्तवेज देखने के उप्रान्त सरकारी कर्मचारियों ने भी कहा, आप सभी का दस्तवेज बिल्कुल सही है परंतु हम लोग इसका लिखित जवाब नहीं दे सकते हैं,सरकार की भेजी हुई सरकारी कर्मचारियों के जवाब से सभी जनता सरकार की मंशा और उनकी नियत को पूरी तरह समझ गई l क्योंकि सरकार की मंशा हर कीमत पर सभी की जमीन को अवैध कब्ज़ा बताकार गरीब और मजबूर लोगों से सभी की ज़मीन छीनने की नियत है l सरकार की नियत और उनकी मंशा को जानकर सभी वैश्य समाज और सभी समाज के लोगों ने एकजुट होकर पटना हाई कोर्ट में अपनी बात रखने का काम किया l सभी भद्र घाट से लेकर कंगन घाट के वैश्य समाज एव सभी समाज के लोगों ने पटना हाई कोर्ट में भी रीट याचिका दाखिल की , याचिका दखिल करने के ऊपरांत वहां ज़मीन के संबंध सभी दस्तवेज़ों को दिखाया गया ,हाई कोर्ट के न्यायाधीश के द्वारा सभी जमीन की दास्तावेजों को देखने के बाद अभिलंब सरकार के अतिक्रमण एव अवैध निर्माण की बातों को खारिज करते हुए अभिलंब स्टे लगाने का काम किया l और सभी ज़मीन मालिकों को दाख़िल ख़रिज चालू करने का आदेश दिया l इसके अलावा सरकार के द्वारा समय-समय पर पटना के जिलाअधिकारी और अपने प्रशासनिक महकमो के द्वारा वक्तव्य जारी कर यहां की लोगों को भयभित करने का काम किया जाता है l पटना के जिलाअधिकारी और सरकारी कर्मचारी के द्वार हाई कोर्ट के आदेश की भी अबहेलना करते हुए समय समय पर अपने बुलडोजर और प्रशासनिक लोगों के साथ लेकर घर को तोड़ने का और समान हटाने का निर्देश दिया जाता है l इन सारी जनता की पीरा को मननीय मंत्री श्री दिलीप जयसवाल जी ने सुना , और सरकार से और प्रशासन से बात कर अभिलंब करवायी करने का भरोसा दिलाया l

 इस सिस्टमंडल में वैश्य समाज के प्रदेश संयोजक श्री दिलीप गुप्ता जी, हरि प्रसाद साह जी ,गोपाल प्रसाद गुप्ता जी ,श्री धर्मेन्द्र कुमार ,धर्मगुप्ता जी, मुन्ना जयसवाल जी, और समाज के बुद्धिजीवी लोग मौजुद थे इन सभी ने मिलकार आधारपुरवक अपने कोहिनूर वैश्य समाज के रत्न मननीय मंत्री श्री दिलीप जयसवाल जी को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया 

0 Response to "वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुजीत गुप्ता जी ने पटना सिटी के टोपो लैंड के किसानों के ज़मीन के संदर्भ में भूमि सुधार एव राजस्व मंत्री से बात की"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article