लीडिंग लाइट अवार्ड 2021 से दर्जनों लोग हुए सम्मानित
लीडिंग लाइट अवार्ड 2021 से दर्जनों लोग हुए सम्मानित
शौर्य/पटना : दिल्ली टुडे ग्रुप और लेट्स इम्पायर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वहीं आर्केड बिजनेस कॉलेज, सगुना मोड़, पटना के सभागार में लीडिंग लाइट अवार्ड 2021 का शुभारम्भ हुआ. इस अवार्ड समारोह में दर्जनों लोग हुए सम्मानित. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में किसलय इंटरनेशनल स्कूल से विनोद किसलय को विकास वैभव, आईपीएस, स्पेशल होम सेक्रेट्री, बिहार ने सम्मानित किया. वहीं इस मौके पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्यामल अहमद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "लीडिंग लाइट अवार्ड 2021 से दर्जनों लोग हुए सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें