
मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापक सीमा सिंह ने बिहार के पटना सिटी सदर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जलला पटना सिटी में 1000, बच्चों के लिए लाइब्रेरी, रूम, टॉयलेट, यह सभी कुछ किया गया
मेघाश्रेय फाउंडेशन के संस्थापक सीमा सिंह की बेटी की शादी मुंबई में बड़े ही धूमधाम से की गई इस उपलक्ष में शादी की खुशी को और दुगना करने के लिए बिहार में भी मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापक सीमा सिंह ने बिहार के पटना सिटी सदर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जलला पटना सिटी में 1000, बच्चों के लिए लाइब्रेरी, रूम, टॉयलेट, यह सभी कुछ किया गया और बच्चों के बीच बेटी की शादी की खुशी में मिठाइयां भी बांटी गई सीमा सिंह ने बेटी की शादी के उपलक्ष में इतना बड़ा कार्य किए जो कि लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है इससे पहले भी सीमा सिंह ने इस तरह का कार्य इस स्कूल में के लिए किया हैं और भी किए और भी जगह इस तरह का कार्य करते आएं हैं कहीं ना कहीं इससे पहले भी इसी स्कूल में मेघाश्रेय फाउंडेशन के संस्थापक सीमा सिंह के द्वारा कार्य किए गए हैं जैसे मशीन, बैग, वगैरा, लोगों में बांटा गया है लेकिन इस बार उनकी खुशी उनकी बेटी की शादी की उपलक्ष में लोगों को यह सौगात खासकर पटना सिटी के राज कन्या बालिका उच्च विद्यालय में 1000 बच्चों के लिए लाइब्रेरी रूम टॉयलेट वगैरा किया गया जो बड़ा ही सराहनीय काम है सीमा सिंह के द्वारा किया गया जिसमें संस्था के कई और मौजूद रहे और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे और सभी ने वहां पर उनकी बेटी की शादी की शुभकामनाएं और दुआएं दी।
0 Response to "मेघाश्रेय फाउंडेशन की संस्थापक सीमा सिंह ने बिहार के पटना सिटी सदर के राजकीय बालिका उच्च विद्यालय जलला पटना सिटी में 1000, बच्चों के लिए लाइब्रेरी, रूम, टॉयलेट, यह सभी कुछ किया गया"
एक टिप्पणी भेजें