
स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कर मचाया धमाल
स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कर मचाया धमाल
पटना सिटी। लिमरा कॉन्वेंट स्कूल ने मंगलवार को अपना 8वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रही वार्ड 57 की निगम पार्षद गायत्री देवी ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर की।जिसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
महेशपुर शाखा के प्राचार्या मोनिका कुमारी के देखरेख में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश किए गए नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम इतने आकर्षक थे कि शिक्षक, अभिभावक और अन्य अतिथि झूमने पर मजबूर हो गए। बच्चों की प्रतिभा को देखकर पूरे समारोह में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया। खासकर छोटे बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान खुशी, सुहानी, तमन्ना, समर, समीर सहित अन्य बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया।
इस मौके पर स्कूल के निदेशक सैय्यद खुर्शीद अली ने कहा कि स्कूल न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में उत्कृष्टता प्रदान करता है, बल्कि बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा, “हम अपने विद्यार्थियों को इस तरह तैयार करते हैं कि वे शिक्षा के साथ अपनी प्रतिभा के माध्यम से भी देश और समाज का नाम रोशन कर सकें।”
मुख्य अतिथि गायत्री देवी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस भव्य आयोजन में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया और बच्चों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
0 Response to "स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कर मचाया धमाल"
एक टिप्पणी भेजें