
कंगन घाट पर गंगोत्सव तैयारी हेतु निरीक्षण
पटना सिटी : गंगोत्सव आयोजन के लिए पटना सिटी स्थित कचौड़ी गली में एक बैठक हुई और साथ - साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया गया।
बैठक की अध्यक्षता गंगा सेवा दल समन्वय समिति के अध्यक्ष डा. राजीव गंगोल ने किया। इस बैठक में महासचिव राजेश शुक्ला टिल्लू , मुख्य मीडिया प्रभारी सुजीत कसेरा, सह मीडिया प्रभारी विकाश राज जायसवाल, सनातनी गंगा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण कुमार, गंगोत्सव आयोजन के बिहार संयोजक शिशिर कुमार, सुजीत कुमार वर्मा, पूर्व पार्षद मनोज गोप, अमीत कानोडीया, विवेक तिवारी उपस्थित रहे।
कैप्टन प्रवीण कुमार ने गंगा सेवा समन्वय समिति को गंगोत्री का जल से भरा हुआ कलश भेंट किया। वहीं बैठक की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुजीत कसेरा ने बताया कि
कंगन घाट पर 11 दिवसीय गंगोत्सव का आयोजन मई के अंतिम महीना में होगा और गंगा दशहरा के दिन कार्यक्रम का विश्राम होगा।
इस आयोजन में देश भर से कई कलाकारों की आने की संभावना है। जिसमें सांसद सह अभिनेत्री हेमा मालिनी, महाभारत के भीम की किरदार मुकेश खन्ना जी, कई संत लोगो की स्वीकृति मिल चुकी है। निरीक्षण के कई बिंदु पर चर्चा की गई। जिसमें मां गंगा की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूजा किया जाएगा और ग्यारह महिलाओं द्वारा गंगा की आरती की जायेगी।
प्रत्येक दिन अलग - अलग तरह की आयोजन भी होगा।
0 Response to " कंगन घाट पर गंगोत्सव तैयारी हेतु निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें