Advertisment

Advertisment
सहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज पटना सिटी में . पी.एस.आई इंडिया के सहयोग से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा धर्मगुरु सम्मेलन किया गया

सहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज पटना सिटी में . पी.एस.आई इंडिया के सहयोग से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा धर्मगुरु सम्मेलन किया गया

पटना सिटी. दिनांक 29 .7-.2022 को। सहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज पटना सिटी में . पी.एस.आई इंडिया के सहयोग से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा धर्मगुरु सम्मेलन किया गया जिसमें पी एस आई इंडिया के ज्योति कुमारी जी और आशुतोष जी के द्वारा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दिवस सभी। धर्मगुरु के प्रतिनिधियों को बुलाकर सम्मेलन किया गया जिसमें परिवार नियोजन एवं साफ सफाई जागरूकता। किया गया सभी धर्मगुरु ने समाज के गरीब तबके के बीच जाकर जागरूकता फैलाने पर विचार किया। और परिवार नियोजन एवं जानकारी उनके बच्चों परिवार के बीच में। सभी तरह के स्वास्थ्य जानकारियां पहुंचाने के लिए सुझाव दिए इस सम्मेलन में मारूफगंज पीएचसी प्रभारी श्रीमती माला श्रीवास्तव उपस्थित हुए और धर्म गुरु सम्मेलन में पटना साहिब गुरुद्वारा के ग्रंथी भाई रोशन सिंह जी उपस्थित हुए छोटी पटन देवी के बाबा अचार्य विवेक द्विवेदी जी .उपस्थित हुए। माइनॉरिटी समाज से डॉ एंब्रोस पैट्रिक सर उपस्थित हुए और अल्पसंख्यक समाज से बाबा मोमिन मस्तान जी.उपस्थित हुए और रोगी कल्याण समिति सदस्य विनय कुमार बिट्टू उपस्थित हुए मौके पर समाजसेवी राजेश सिंह जी.राजेश शुक्ला उर्फ टिल्लू जी . राजू गुप्ता। उपस्थित हुई और आगे भी पी एस आई इंडिया के द्वारा परिवार नियोजन सफाई एवं स्वास्थ्य संबंधी चर्चा एवं परिचर्चा धर्मगुरु समाज सेवियों के बीच बैठकर सलम एरिया एवं स्कूलों में जागरूकता देने पर विचार किया और धर्म गुरु ने परिवार नियोजन को पाठ्यक्रम में भी शामिल करने पर विचार दिए .. पाठ्यक्रम में भी शामिल करने से जागरूकता आएगी। पढ़े लिखे लोग इस पर। अमल करेंगे और दूसरों को भी कराएंगे। आगे भी सभी। धर्म गुरुओं के साथ सम्मेलन किया जाएगा।
 

0 Response to "सहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मारूफगंज पटना सिटी में . पी.एस.आई इंडिया के सहयोग से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा धर्मगुरु सम्मेलन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article