75 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ स्वास्थ्य जांच
75 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ स्वास्थ्य जांच
शौर्य भारत :- अखिल भारतीय स्तर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस क्रम में केंद्र संख्या 07314 पटना वन मॉल, डाकबंगला चौराहा, पटना स्थित परिसर में भी इसका आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी 75 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें सम्मान स्वरूप एक एक मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया गया। केंद संचालक राजेश सिंह ने जन औषधि की दवाओं की जानकारी दी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमेश प्रसाद सिंह(भाप्रसे) ने उपस्थित अथितियों को इस परियोजना के लाभ के बारे में अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री राजेन्द्र सिंह, अवर सचिव झारखंड सरकार ने भी जन औषधि की दवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया कि कैसे वो अपनी दिन प्रतिदिन की दवाएं जन औषधि केन्द्र से ही लेते रहे हैं और इससे उन्हें लाभ भी है। आज ही श्री सिंह का 75 वा जन्मदिन भी था जिसके लिए उन्हें उपस्थित जन समुदाय ने विशेष रूप से शुभकामना दी। इनर व्हील क्लब,पटना की आज के कार्यक्रम में बहुत अच्छी साझेदारी रही एवं उनकी कार्यकारिणी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी आज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए। क्लब की , अध्यक्षा श्रीमती अमृता झा,सचिव श्रुति राम पीदीसी दीप्ति सहाय पीडीसी सरिता प्रसाद कोषड्यक्ष संध्या सिन्हा और चार्टर मेंबर अमरावती सिंह इत्यादि के सौजन्य से कुष्ठ आश्रम के वैसे रोगी जिनकी उम्र 70-75 थी उन्हें भी आज के कार्यक्रम में शामिल कर उनके स्वास्थ्य की जांच करने के बाद मेडिकल किट प्रदान किया गया। इनर व्हील क्लब सदस्या फ़ैशन डिजाइनर एवं समाज सेविका प्रीति सिंह ने जन औषधि सैनेटरी नैपकिन के वितरण के अपने अनुभव को शेयर करते हुए इसे लड़कियों एवं महिलाओं के स्वच्छता के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन बताया एवं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपस्थित जन समुदाय एवं सभी अतिथियों का धन्यवाद किया ।
0 Response to "75 साल से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों का हुआ स्वास्थ्य जांच "
एक टिप्पणी भेजें