झिझिया उत्सव एवं डांडिया नाइट में जमकर झूमे लोग
झिझिया उत्सव एवं डांडिया नाइट में जमकर झूमे लोग
शौर्य भारत :पटना। मृदंगम स्कूल ऑफ आर्ट एवं केएसपी मीडिया तथा सोना कला केंद्र के साझा बैनर तले आयोजित झिझिया उत्सव एवं डांडिया नाइट का आयोजन शहनाई कॉन्फ्रेंस हॉल कंकड़बाग मैं आयोजित किया गया। इस अवसर पर युवाओं ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सदस्य निवेदिता सिंह भारतीय जनता पार्टी पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार मृदंगम की निर्देशिका नीलम करण एसपी मीडिया के सतीश कुमार दास ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मृदंगम के बच्चों के द्वारा झिझिया उत्सव नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सभी अतिथियों ने बच्चों की सराहना की उसके बाद बिहार के मशहूर गायक गुड्डू पाठक, सागरिका वर्मा, संजना सिन्हा एवं सनी दुबे के द्वारा नवरात्रि भजन की प्रस्तुति की गई।
उनका उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म अभिनेत्री प्रिया सिन्हा रोहित राज यादव मौजूद थीं। प्रतिभागियों की मांग पर बज रहे गीतों पर डांडिया नृत्य आरंभ हुआ। परंपरागत गुजराती गीत पर महिलाओं एवं युवतियों ने शानदार गरबा नृत्य किया। इसके बाद पंजाबी गीतों ने युवाओं के भीतर जोश भर दिया। वहां मौजूद लोगों ने भी डांडिया का भरपूर आनंद उठाया। तालियों के साथ उन्होंने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम का मंच संचालन रूपेश रंजन सिन्हा एवं माहिरा सिंह ने किया। मृदंगम की निर्देशिका नीलम करण ने कहा कि झिझिया मिथिलांचल का एक प्रमुख लोक नृत्य है। दुर्गा पूजा के मौके पर इस नृत्य में लड़कियां बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती है। मिथिलांचल के इस नृत्य में कुवारीं लड़कियां अपने सिर पर जलते दिए एवं छिद्र वाली घड़ा को लेकर नाचती हैं। वहीं अतिथि के रूप में पहुंचे जय सिंह राठौर ने झिझिया उत्सव के बारे में संबोधित करते हुए कहा किझिझिया मिथिलांचल,बिहार का एक प्रमुख लोक नृत्य है।ग्रामीण मान्यतानुसार इस गीत में तंत्र मंत्र के बुरे प्रभाव से बचाने के लिए लड़कियाँ गीत गाकर अपने इष्ट देव ब्रह्म बाबा को आमंत्रित करती है कि वह आए और डायन जोगिन के बुरे प्रभाव से जनमानस को बचाएं। एसपी मीडिया के निर्देशक सतीश कुमार दास ने सभी आगंतुक अतिथियों का वस्त्र देकर स्वागत किया। झिझिया उत्सव में तृषा कुमारी जया कुमारी जूली कुमारी सौम्या कुमारी इच्छा कुमारी एवं भाव्या ने अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। आयोजन को सफल बनाने में हेमचंद्र करण, अमित कुमार, प्रणव कुमार, अंकित कुमार,मेधा कुमारी, मुनिता कुमारी ने अपना अहम योगदान दिया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ विजय राज सिंह, मिथिलेश पांडे, आशीष गौरव, सोनिया सिंह, नीता सिन्हा, श्वेता सुमन, सोनू सिंह , अभिलाषा के साथ-साथ अन्य लोग मौजूद थे।
0 Response to "झिझिया उत्सव एवं डांडिया नाइट में जमकर झूमे लोग"
एक टिप्पणी भेजें