फतुहा के दुर्गा पूजा पंडालों में माता का दर्शन कर आशिवार्द लिए सांसद पुत्र आदित्य शंकर
फतुहा के दुर्गा पूजा पंडालों में माता का दर्शन कर आशिवार्द लिए सांसद पुत्र आदित्य शंकर
(शौर्य भारत फतुहा)
फतुहा।【 श्याम सुंदर केशरी 】फतुहा शहर के विभिन्न पूजा पंडालो में महानवमी के अवसर पर गुरुवार को शाम भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री पटना साहिब सांसद श्री रविशंकर प्रसाद के पुत्र भाजपा के युवा नेता आदित्य शंकर ने फतुहा पहुचकर मां दुर्गा का प्रतिमा का दशर्न और पूजा कर आशिवार्द लिया ।इस दौरान भारत माता पूजा समिति 5 स्टार क्लब बांकीपुर गोरख में भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनामिका अग्रवाल एंव महामंत्री पूनम केशरी और श्री बड़ी देवी जी गंजपर भाजपा के युवा नेता लक्ष्मण साहू ने चुंदरी और अंग वस्त्र से भव्य स्वागत् किया। मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के जिला मंत्री रंजना गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री विवेक मोदनवाल,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक झा आदि समेत कर्ई भाजपा कार्यकर्ता और भक्तगण मौजूद थे।
0 Response to "फतुहा के दुर्गा पूजा पंडालों में माता का दर्शन कर आशिवार्द लिए सांसद पुत्र आदित्य शंकर"
एक टिप्पणी भेजें