कोरोना के विरुद्ध देश ने निर्णायक युध्द लड़ा है
कोरोना के विरुद्ध देश ने निर्णायक युध्द लड़ा है।
शौर्य भारत पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज 100 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए होटल पाटलिपुत्र अशोक स्थित टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों और चिकित्सकों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा की भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश मे जहां संसाधनों की कमी के साथ भौगोलिक परिस्थितियों की भी विषमता है वैसी स्थिति में हासिल इस उपलब्धि पर प्रदेश और देश के सभी वैज्ञानिकों, चिकित्सक और चिकित्सा जगत से जुड़े सभी स्वास्थकर्मी तथा देश की जनता बधाई के पात्र है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने कोरोना के विरुद्ध अपने संसाधनों को विकसित कर निर्णायक युध्द लड़ा है और देशवासियों ने अपनी जीत सुनिश्चित की है। मंत्री नितिन नवीन ने बताया की भले ही पिछले कुछ महीनों में हमने अपनो को खोया है लेकिन देश की मेडिकल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए हमारा नुकसान विश्व मे औसत से कम रहा है, जो हमारे वैज्ञानिकों और चिकित्सा क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी एवं प्रधानमंत्री के दूरदर्शी सोच का नतीजा है।लॉक डाउन जैसे कठोर निर्णय ने वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई। तो दुसरीं तरफ गरीब लाचार और बेरोजगार हुए मजदूरों के भूख की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री ने गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत कर लोगो को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया। विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान भी प्रधानमंत्री के व्यापक सोच का परिणाम है। आज देश की अर्थव्यवस्था भी धीरे धीरे वापस विकासात्मक हो रही है और हम मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर में लगातार अपनी लक्ष्य के प्रति अग्रसारित हो आत्मनिर्भर हो रहे है।
0 Response to "कोरोना के विरुद्ध देश ने निर्णायक युध्द लड़ा है"
एक टिप्पणी भेजें