Advertisment

Advertisment
पटना शहर के झुगी झोपड़ी निवासी को जमीन, आवास दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकाश मंत्री श्री तार किशोर प्रसाद से मिला गया!

पटना शहर के झुगी झोपड़ी निवासी को जमीन, आवास दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकाश मंत्री श्री तार किशोर प्रसाद से मिला गया!

 

पटना शहर के झुगी झोपड़ी निवासी को जमीन, आवास दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकाश मंत्री श्री तार किशोर प्रसाद से मिला गया

शौर्य भारत न्यूज़ :- सीपीआईएम विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव और पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी ने उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकाश मंत्री श्री तार किशोर प्रसाद से मिलकर पटना में झुगी झोपड़ी में रह रहे गरीबों को जमीन आवास दिलाने की मांग की! पटना में मेट्रो रेल परियोजना चलने के कारण झुगी झोपड़ी निवासी का आशियाना उजड़ रहा है! उप मुख्यमंत्री से मुलाकात में उनसे आग्रह किया गया कि पटना में गरीब गुरबो एवम् मजदूरों की संख्या ज्यादा है! ये लोग झुगी झोपड़ी में रहते हैं, मेट्रो रेल परियोजना का कार्य हो लेकिन झुगी झोपड़ी के निवासी को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उजाड़ने पर रोक लगाई जाए! पटना शहर में खाली पड़े जमीन पर इन तबकों को बसा दिया जाए! पटना शहर के झुगी झोपड़ी निवासी अगर बस जाएंगे तो बिना रुकावट के मेट्रो रेल परियोजना का कार्य भी तेजी से होगा तथा आमलोगों को राहत भी मिलेगा! मालाही पकड़ी मोड़ के झुगी झोपड़ी निवासी मृतक राजेश ठाकुर को अविलंब मुआवजा देने की मांग की गई!

0 Response to "पटना शहर के झुगी झोपड़ी निवासी को जमीन, आवास दिलाने के लिए उप मुख्यमंत्री एवं नगर विकाश मंत्री श्री तार किशोर प्रसाद से मिला गया!"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article