Advertisment

Advertisment
फतुहा में बौद्व सक्रिट ट्रेन का ठहराव से फतुहा वासीओं में खुशी

फतुहा में बौद्व सक्रिट ट्रेन का ठहराव से फतुहा वासीओं में खुशी

फतुहा में बौद्व सक्रिट ट्रेन का ठहराव से फतुहा वासीओं में खुशी
■ भाजपा और जद यू अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
फतुहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुक्रवार को गया से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए गए बौद्व सक्रिट ट्रेन का फतुहा पहुचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।
भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी और जद यू प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। इससे पूर्व रेलवे के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रेलवे के अधिकारियों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी और प्रखंड जद यू अध्यक्ष रंधीर यादव जी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।इस अवसल पर दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को इस ट्रेन को चलाने को लेकर बधाई दी और कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और बिहार की नीतीश सरकार देश और राज्य के बिकास के लिए अच्छा कार्य कर रही है। प्रदेन में डंबल इंजन की सरकार है उसमे में बिकास ही बिकास हो रहा है।मौके पर दानापुर रेलवे मंडल के अधिकारी कुलदीप यादव, स्टेशन प्रबंधक रंजीत कुमार, स्टेशन सलहाकार समिति के सदस्य मुन्ना सिंह,अरविंद यादव, भास्कर लाल पटवा, भाजपा नेता टीपू सिंह,लक्ष्मण साहु, पूनम केसरी,अनामिका अग्रवाल, मनीषा कुमारी,अनिता पाटनी,रंजना पटवा,सुनील वर्मा,20शूत्री अध्यक्ष विनोद शर्मा, समाजसेवी सुधीर यादव,पुनम कुमारी, राहुल स़िह सहित कर्ई मौजूद थे।

0 Response to "फतुहा में बौद्व सक्रिट ट्रेन का ठहराव से फतुहा वासीओं में खुशी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article