
मध्याह्यन भोजन रसोइया संघ 6 अगस्त को निकालेंगे आशीर्वाद यात्रा रैली
मध्याह्यन भोजन रसोइया संघ 6 अगस्त को निकालेंगे आशीर्वाद यात्रा रैली
पटना : बिहार राज्य मध्याह्यन भोजन रसोइया संघ ने खाजपुरा, मौर्या पथ स्थित प्रधान कार्यालय में मीडिया कॉन्फ्रेंस आयोजित की। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्षों की मेहनत के बाद 1 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रसोइयों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के प्रति आभार जताने हेतु 6 अगस्त बुधवार को पटना के आर ब्लॉक से मुख्यमंत्री आवास तक आशीर्वाद यात्रा रैली निकाली जाएगी।
वही इस मौके पर संघ के प्रधान महासचिव राकेश यादव ने कहा कि आज काफी खुशी का समय है एनडीए व नीतीश सरकार के द्वारा जो फैसला लिया गया है इसे हम सराहना करते हैं स्वागत योग्य फैसला है हम तमाम रसोईया संघ के लोग व काम करने वाले रसिया उनको धन्यवाद देते हैं और 6 अगस्त को एक धन्यवाद स्वागत रैली का आयोजन करेंगे जो मुख्यमंत्री के आवास तक जाएंगे और उन्हें धन्यवाद देंगे बढ़ती महंगाई में जिस तरह से नितीश सरकार ने हमारी मांगों को हमारी बातों को मना है उसके लिए हम दिल से धन्यवाद देते हैं वहीं इस मौके पर संस्था के संस्थापक ने कहा कि 15 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद आज यह फैसला आया है मानदेय बढ़ाया गया है चुनावी साल है ऐसे में हम तमाम लोग एनडीए और नीतीश सरकार के साथ मिलकर खड़े हैं आगे चुनाव में हम लोग समर्थन करेंगे
इस अवसर पर ओम भाई, अनीता देवी, उपेंद्र कुमार, राहुल कुमार, राकेश कुमार यादव, नरेश रजक, रंजू देवी, प्रमोद कुमार, शंकर कुमार सिंह, पूनम देवी, सीता देवी, चंदा देवी, रिंकी देवी, मुखी भगत समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Response to "मध्याह्यन भोजन रसोइया संघ 6 अगस्त को निकालेंगे आशीर्वाद यात्रा रैली"
एक टिप्पणी भेजें