सूर्य के उपासना का महापर्व पर लोगों के बीच पूजन सामग्री वितरित
सूर्य के उपासना का महापर्व पर लोगों के बीच पूजन सामग्री वितरित
पटना सिटी : सूर्य के उपासना का महापर्व पर लोगों के बीच पूजन सामग्री किया गया वितरण. पटना सिटी के टेढ़ी घाट में सज्जन ठाकुर के नेतृत्व में स्व. रविकांत जी की पुण्य स्मृति में सैकड़ों व्रतधारियों के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व पर पूजा सामग्री का किया गया वितरण.
जिसमें सूप, नारियल, आलता, बिछिया, गगरा नींबू, केला, साड़ी समेत कई पूजन सामग्री का वितरण सैकड़ो की संख्या में लोगों के बीच किया गया. इस मौके पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव उपस्थित रहे. वहीं उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह एक ऐसा पर्व है जहां लोग उगते सूरज के साथ-साथ डूबते सूरज को भी नमन व पूजन करते हैं. यह आस्था और श्रद्धा के साथ पर्व मनाया जाता है इसके लिए सभी आयोजकों को दिल से धन्यवाद, सभी लोगों के प्रयास से यह पर्व संपन्न किया जा रहा है.
वही इस मौके पर सज्जन ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हम लोग व्रत धारी माता और बहनों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं और इस वर्ष स्व. रविकांत ठाकुर के स्मृति में पूजन सामग्री का वितरण किया गया और आगे भी यह नेक कार्य निरंतर किया जाएगा. इस मौके पर सुशील कुमार, नितिन कुमार रिंकू समेत भोलू कुमार, विवेक कुमार, राम जी समेत कई समाजसेवी लोग मौजूद रहे.
0 Response to "सूर्य के उपासना का महापर्व पर लोगों के बीच पूजन सामग्री वितरित"
एक टिप्पणी भेजें