हमारे पूज्य नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के नाम पर छिछलेदार राजनीति कर रहे है चिराग:- श्रवण अग्रवाल
हमारे पूज्य नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के नाम पर छिछलेदार राजनीति कर रहे है चिराग:- श्रवण अग्रवाल
रालोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने एक बार फिर जमुई सांसद चिराग पर हमला किया है। श्री अग्रवाल ने चिराग पासवान पर स्व रामविलास पासवान की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके श्राद्धकर्म, बरखी ,पुण्यतिथि और श्रद्धांजलि के नाम पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।चिराग पर पहले 12 सितंबर को रामविलास पासवान की बरखी मनाई, ,6 अक्टूबर को दिल्ली आवास पर पिंडदान किया और फिर 8 अक्टूबर को पुण्यतिथि के बहाने छिछेलेदार राजनीति की। हमारे यंहा पिंडदान नदी किनारे होता हैं और पुत्र बाल मुंडवाते हैं। लेकिन चिराग ने हमारे रीति रिवाजों के विपरीत काम किया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में चिराग द्वारा हमारे नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि एक राजनीतिक का हिस्सा थी।जहां, राहुल गांधी ,लालू प्रसाद यादव,सीताराम येचुरी ने पुण्यतिथि में शामिल होकर बिहार में होने वाले उपचुनाव में एनडीए को परास्त की रणनीति बना रहे थे। उसी रणनीति के तहत चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा पटना पार्टी कार्यालय में आयोजित हमारे पूज्य नेता रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के मौके पर बिहार के राज्यपाल,मुख्यमंत्री सहित रामविलास पासवान के करीबी,नेता और 60000 कार्यकर्ताओं ने उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की पुण्यतिथि मनाने का अधिकार सभी को है लेकिन इस तरह के आयोजन को आयोजित कर राजनीतिक रूप देना गलत है।
चिराग द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर रामविलास पासवान के नजरअंदाज करने की बात पर श्रवण अग्रवाल ने बताया कि रामविलास की मृत्यु की खबर पाकर सर्वाधिक दुख माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हुआ था। उनका पार्थिव शरीर को पटना एयरपोर्ट,रालोजपा पार्टी कार्यालय,विधानसभा से लेकर श्मशान घाट तक सभी जगहों पर मुख्यमंत्री शामिल रहे थे। रामविलास जी के चेहरे को देखकर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आंखों से लगातार आंसू निकल रहे थे। चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री पर लगाया गया आरोप निराधार है। रामविलास पासवान के श्राद्ध कार्यक्रम में फ़ोटो शूट कराने वाले चिराग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हुए पाकिस्तान को आतंकियों की पाठशाला करार दिया। उन्होंने भारत सरकार से भारत और पाकिस्तान के साथ होनेवाले क्रिकेट मैच को रद्द करने और पाकिस्तान के सभी रिश्तों को समाप्त करने की मांग की है ।
0 Response to "हमारे पूज्य नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के नाम पर छिछलेदार राजनीति कर रहे है चिराग:- श्रवण अग्रवाल"
एक टिप्पणी भेजें