
यूके से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर लौटे डॉ अमल पुष्प सिंह अब पटना में करेंगे लोगों का इलाज
यूके से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर लौटे डॉ अमल पुष्प सिंह अब पटना में करेंगे लोगों का इलाज
पटना :- कुछ लोग होते हैं, जो दुनिया में कहीं भी चले जाएं, लेकिन उन्हें अपने वतन की मिट्टी वापस खींचती रहती है. यह कहानी भी एक ऐसे ही शख्स की है, जो भारत के एक छोटे से शहर से निकलकर लंदन तक गया, लेकिन ठहरा नहीं, बल्कि अपने देश लौट आया और यहां पर वह वो सारी कोशिशें करने में जुट गया, जिससे लाखों जिंदगियां बचाई जा सकें. अब वे पटना जिले के बिहटा स्थित नेता जी सुभाष मेडिकल कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर के रूप कार्यरत हैं, उन्हें वहाँ डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को ट्रेनिंग देने एवं स्थानीय लोगों का इलाज की जिम्मेदारी भी मिली है. ये कहानी है डॉ अमल पुष्प सिंह की है जिनका जन्म बिहार के पटना में हुआ | डॉ अमल पुष्प सिंह के पिता डॉ अरविंद कुमार बिहार के जाने माने कार्डियक सर्जन हैं वे इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के निदेशक पद पर कार्यरत थे. इनके दादा डॉ अनंत प्रसाद सिंह भी पीएमसीएच सर्जरी विभागाध्यक्ष एवं बीसी राय अवार्डी रहे हैं | डॉक्टर परिवार के अमल पुष्प सिंह की शुरुआती पढ़ाई पटना से हुई. इसके बाद उच्च शिक्षा कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मनिपाल से ली तथा डीएनबी दिल्ली से किया | डॉ अमल एम्स पटना में सीनियर रेजिडेंट के पद पर भी कार्यरत रहे | पुनः डॉ अमल पुष्प सिंह पुष्ने लन्दन से एमसीएच ( M. Ch) की पढ़ाई जीआई सर्जरी में पूरी की साथ ही एमआरसीएस (MRCS) की डिग्री भी हासिल की | डॉ अमल लन्दन के हारलो स्थित प्रिंसेस एलेक्जेंडरा हॉस्पिटल में जीआई सर्जरी के विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत थे पर उन्हें अपने देश लौट कर अपने लोगों की सेवा करना था, लिहाजा डॉ अमल जनवरी 2025 में अपने जन्म स्थली पटना पहुंचे, अब उन्होंने बिहटा के नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज में सेवा देना शुरू किया है | डॉ अमल पुष्प सिंह बताते हैं कि उन्हें बिहार व अपने देश के लोगों की सेवा करना है, वे एक जीआई सर्जन हैं, लोगों का पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं का इलाज व सर्जरी करेंगे | उन्होंने कहा कि कम से कम खर्चे में लोगों की सर्जरी व समुचित सलाह देंगे | वहीं स्थानीय लोगों एवं चिकित्सकों ने भी उनके इस फैसले को खूब सराहा है, लोगों की माने तो उनके आने से क्षेत्रीय लोगों को कम पैसे में भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो पाएगी |
0 Response to " यूके से डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर लौटे डॉ अमल पुष्प सिंह अब पटना में करेंगे लोगों का इलाज "
एक टिप्पणी भेजें