Advertisment

Advertisment
बिहार सरकार कोरोना की रोक थाम के लिए वैक्सीनेशन शिविर का लगातार कर रही है आयोजन

बिहार सरकार कोरोना की रोक थाम के लिए वैक्सीनेशन शिविर का लगातार कर रही है आयोजन

 

बिहार राज्य स्वास्थ विभाग के अनुसार बिहार में अभी 39 मरीज हैं कल 26 अक्तूबर को बिहार में कोरोना के 18 मरीज मिलें थे जहां पटना से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी बिहार सरकार कोरोना की रोक थाम के लिए वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन लगातार विभिन्न जगहों पर कर रही हैं उसी संदर्व में पटना सिटी मारवारी हाई स्कूल में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां विधालय की प्रधानअध्यापिका , शिक्षकों एवं छात्रों की कोरोना का टेस्ट किया गया विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या मेहरून निसा ईमाम,पूर्व प्राचार्य अनिल रश्मि ,शिक्षक दूधेश्वर प्रसाद गुप्ता रजि़या खातून , लिपिक संजय कुमार , जितेंद्र कुमार पाल सहित सैंकड़ों छात्रों नें कोरोना की जांच कराई इनमें से कोई छात्र पॉजिटिव नहीं निकला . शेष छात्रों की जांच कल होगी । कोरोना जांच को लेकर छात्र उत्साहित थे .इसकी जानकारी विद्यालय मीडिया प्रभारी अनिल रश्मि ने दी .मौके़ पर विद्यालय परिवार उपस्थित थे .तो आइये सुनते क्या कुछ कहा मारवाड़ी हाई स्कूल की प्रधानअध्यापिका मेहरुन निशा इमाम ने क्या कुछ कहा

0 Response to "बिहार सरकार कोरोना की रोक थाम के लिए वैक्सीनेशन शिविर का लगातार कर रही है आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article