महामहिम राष्ट्रपति पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर ने किया स्वागत
महामहिम राष्ट्रपति पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर ने किया स्वागत
शौर्य भारत :- भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंचे। महामहिम राष्ट्रपति के पटना हवाई अड्डा पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह के साथ उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने अभिवादन एवं स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, विरोधी दल के नेता श्री तेजस्वी यादव सहित सभी राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों एवं वरीय पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति का अभिवादन एवं स्वागत किया।
गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समारोह के अवसर पर "सदन में विमर्श ही संसदीय प्रणाली का मूल है" विषय पर व्याख्यान देंगे। इस दौरान वे शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करेंगे तथा बिहार विधानसभा परिसर में पवित्र महाबोधि वृक्ष के शिशु पौधे का भी रोपण करेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 22 अक्टूबर को महामहिम राष्ट्रपति दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
0 Response to "महामहिम राष्ट्रपति पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर ने किया स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें