Advertisment

Advertisment
पादरी की हवेली स्थित अनाथालय में वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों को लगा वैक्सीन

पादरी की हवेली स्थित अनाथालय में वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों को लगा वैक्सीन

 

पादरी की हवेली स्थित अनाथालय में वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों को लगा वैक्सीन

पटना सिटी : मिशनरी ऑफ चैरिटी पादरी की हवेली अनाथालय में वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग 64 लोगों को वैक्सीन का टीका दिया गया. मिशनरी ऑफ चैरिटी के इंचार्ज एस आर जोएल एवम पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि इन सभी लोगों के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं होने के कारण वैक्सीन का टीका नहीं दिला पा रहे थे. इस कार्य के लिए अनुमंडलाधिकारी पटना सिटी मुकेश रंजन जी से एक सप्ताह पूर्व एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर उन्हें अवगत कराया था. वहीं अनुमंडल अधिकारी ने आज अपने देखरेख में सभी को वैक्सीन का टीका दिलवाया और कहा कि करोना वैश्विक महामारी से बचाओ करना है ऐसे सभी लोगों के लिए सरकार ने टीका की व्यवस्था की है. एक भी व्यक्ति बिना वैक्सिंग के नहीं रहेंगे. हम सभी का दायित्व बनता है कि समाज में रहने वाले सभी तरह के लोगों को वैक्सीन के टीका दिलवाने में सहयोग प्रदान करें. समाज में एक भी व्यक्ति टीका से वंचित ना रहे यही मानवता की सेवा है. सर ने सभी को अपने सामने वैक्सीन का टीका दिलवाते हुए अपने हाथों से टॉफी दी. वहीं रह रहे सभी लोग वैक्सीन का टीका लेने के बाद खुशी में सर को बधाई दी. मिशनरी ऑफ चैरिटी के इंचार्ज एस आर जोएल्ल ने बुके एवं प्रभु मदर टेरेसा की जीवनी की किताबें भेंट की. वहीं इन सभी का आधार कार्ड एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं राशन की व्यवस्था कराने की मांग की. वहीं मुकेश रंजन ने इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर हेल्थ मैनेजर मोहम्मद साबिर अली, शशि कुमार, एजाजुद्दीन उर्फ सानू, इबरार अहमद रजा, शशि कुमार, इरफान अहमद समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0 Response to "पादरी की हवेली स्थित अनाथालय में वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों को लगा वैक्सीन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article