मेयर ने 500 लोगों को ई-श्रम लेवर कार्ड वितरित किया
मेयर ने 500 लोगों को ई-श्रम लेवर कार्ड वितरित किया
पटना सिटी : वार्ड 69 में पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू के द्वारा वार्ड कार्यालय में भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना ई-श्रम लेवर कार्ड का वितरण किया गया. सीता साहू ने पाँच सौ लोगों के बीच में कार्ड का वितरण किया. वहीं सीता साहू ने कहा कि यह कार्ड लाभकारी योजना है जिससे श्रमिकों को उनका हक मिल सकेगा. वहीं योजना का लाभ वार्ड 69 के पार्षद विकास कुमार उर्फ विक्की मौर्य ने लोगों को उपलब्ध करवायी है ताकि सरकार द्वारा उनके वार्ड के लोगों को मदद मिल सकेगी. इस कार्यक्रम में उपस्थित सफाई निरीक्षक प्रदीप कुमार, कमलेन्द्र प्रसाद, मारकंडे प्रसाद, संजय कुमार, अरुण उर्फ मुन्ना गोंड, गौतम कुमार, अमरदीप कुमार, रवि कुमार उपस्थित थे.
0 Response to "मेयर ने 500 लोगों को ई-श्रम लेवर कार्ड वितरित किया"
एक टिप्पणी भेजें