भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य प्रेस के लिये प्रसारित किया है
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य प्रेस के लिये प्रसारित किया है।
एन.टी.पी.सी.-आर.आर.बी. घोटाले के खिलाफ युवाओं के आंदोलन के दबाव में कमिटी बनाकर समस्या हल करने के नाम पर एक बार फिर से रेलवे के गैर-तकनीक विभागों एवं ग्रूप-डी के परिक्षार्थियों को भरमाने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा के केन्द्र में सत्तासीन होने के 7 वर्षों में रोजगार देने के बजाय उनका रोजगार छीना गया है और सार्वजनिक क्षेत्रों को जिस तरह एक के बाद एक बेचा जा रहा है उसके चलते आनेवाले समय में रोजगार के अवसरों में भारी कटौती होगी। जो युवा हर वर्ष दो करोड़ रोजगार दिये जाने के लुभावने नारे के षिकार हुए थे, अब वे भाजपा के कारपोरेटपरस्त साम्प्रदायिक चेहरे को पहचानने लगे हैं। बिहार में बेरोजगार युवाओं का आक्रोष अब थमनेवाला नहीं है।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी रेलवे परिक्षार्थियों के समर्थन में आयोजित सफल बंद के लिये बिहार के युवाओं, छात्रों, अभिभावकों एवं बंद समर्थक राजनैतिक दलों को क्रांतिकारी अभिनन्दन करती है।
पार्टी बिहार के छात्रों, युवाओं, छात्राओं, युवतियों से अपील करती है कि वे भारत सरकार द्वारा घोषित 2 करोड़ युवा-युवतियों को प्रतिवर्ष रोजगार मुहै्या करने और बिहार सरकार द्वारा 19 लाख बेरोजगारों को राजेगार देने के मुद्दों पर संघर्ष तेज करें।
बिहार बंद के बीच ही यह सूचना प्राप्त हुई कि पार्टी के राज्य कमिटी के पूर्व सदस्य एवं ख्रगड़िया जिला सचिव कॉ॰ डांगे सिंह का कोरोना से निधन हो गया है।
पार्टी कार्यालय में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं पार्टी का झण्डा झुका दिया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पार्टी के केन्द्रीय कमिटी सदस्य अरुण कुमार मिश्र, राज्य सचिव मंडल सदस्य गणेश शंकर सिंह, राज्य कमिटी सदस्य देवेन्द्र चौरसिया, मनोज कुमार चन्द्रवंशी, कुमार विनीताभ, अशोक मिश्रा, मुकुल राज समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। पार्टी उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
0 Response to "भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमिटी ने निम्नलिखित वक्तव्य प्रेस के लिये प्रसारित किया है"
एक टिप्पणी भेजें