Advertisment

Advertisment
जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा -आजाद गांधी

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा -आजाद गांधी

 

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा -आजाद गांधी  

कर्पूरी ठाकुर विचार मंच न्यास के तत्वाधान दरोगा राय पथ में जयंती समारोह मनाया गया-एजाज अहमद

आज जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती कर्पूरी ठाकुर विचार मंच न्यास के तत्वाधान में पटना के दरोगा राय पथ में उनकी आदमकद प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण किया। 

   माल्यार्पण के बाद पूर्व विधान पार्षद, राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव आजाद गांधी के अध्यक्षता में विचारगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित की गई ।     

   अपने अध्यक्षीय संबोधन में आजाद गांधी ने कहा कि अति पिछड़ा समाज के अधिकार को रोकने का हर स्तर पर प्रयास चल रहा है हमें सजग रह कर ऐसे प्रयासों को विफल करना होगा। और कर्पूरी जीके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष और आंदोलन के माध्यम से ऐसे साजिशकर्ता को बेनकाब करना होगा जो हमारे हक और अधिकार को छीनने और वंचित करने का लगातार प्रयास कर रहे है।

     राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने संचालन करते हुए करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां गरीबों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओ से वंचित करने की है। इन्होंने कहा कि मुफ्त अनाज योजना से गरीबों का भला नहीं हो सकता। केन्द्र और राज्य सरकार मुफ्त शिक्षा और मुफ्त चिकित्सा की योजना को लागू करें, जिससे कि गरीबों का बच्चा भी बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ बेहतर शिक्षा हासिल कर सके और उनका बेहतर भविष्य सके।

     विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि गरीबों और पिछड़े, अति पिछडे की जब भी बात की जाती है उसके नेतृत्वकर्ता के खिलाफ साजिश की जाती है, और उन्हें फंसाने का काम किया जाता है । इन्होंने न्यायिक व्यवस्था में आरक्षण लागू करने के लिए आंदोलन कीआवश्यकता बतायी। साथ ही जातिगत जनगणना कराने की भी मांग की।

       इस अवसर पर अन्य लोगो के अलावा राजद नेता विनोद यादव ,आनंदी यादव, विजय विद्यार्थी , वैद्यनाथ ठाकुर ,सोनू ठाकुर, डॉ अशोक कुमार ठाकुर, मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार सहित दर्जनों नेतागण उपस्थित थे।

        वक्ताओ ने संकल्प लिया कि जब तक जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न नहीं मिल जाता है तब तक निरंतर संघर्ष एवं आंदोलन का कार्यक्रम चलता रहेगा। और इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए कर्पूरी ठाकुर विचार मंच न्यास की ओर से धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम भी चलेगा । कर्पूरी जी ने जो राह दिखाई है उस राह पर हम सभी को आगे बढ़ना होगा और समाज को हर तरह के नफरत और बुराई के खिलाफ खड़ा रहने का संकल्प लेना होगा।

0 Response to "जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा -आजाद गांधी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article