बिहार के स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित नहीं : पप्पू यादव
*बिहार के स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित नहीं : पप्पू यादव*
पटना 24 जनवरी,बिहार के व्यवसायी यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। अरबों का टैक्स इस सरकार को देकर भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आए दिन होने वाले लूट और छिनैती की घटनाओं में सबसे ज्यादा पीड़ित यदि कोई होता है तो वह स्वर्ण व्यवसायी या इससे जुड़े कारोबारी होते हैं। उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बाकरगंज जाकर स्वर्ण व्यपारियों से मुलाकात कर ही। उन्होंने कहा कि गांधी मैदान थाना केपीछे स्वर्ण व्यवसाई से करोड़ों की लूट पाट हो जाती है, अभी तक कई अपराधी पकड़ा नहीं जाता है. नेता और प्रशासन सभी लोग अपराधियों का संरक्षण देतें हैं. बिहार मे अपराधियों की समानांतर सरकार चल रही हैं. एम एल सी चुनाव में माफियाओं को टिकट देने वाली पार्टी ,आम नागरिक को सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती हैं.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराधियों को बंदूक का लाइसेंस मिलता है और व्यपारियों को नहीं मिलता हैं. हर तरफ अराजकता का माहौल हैं. जन अधिकार पार्टी व्यपारियों की सुरक्षा की लड़ाई लड़ेगीं. इसके लिए जल्द ही डीजीपी से मिलकर स्वर्ण व्यपारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा.
0 Response to "बिहार के स्वर्ण व्यवसायी सुरक्षित नहीं : पप्पू यादव"
एक टिप्पणी भेजें