स्व० गोपीकृष्ण चौदहा की छठी पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा आयोजित
पटना सिटी : दीरा व्यायामशाला एवं पंचमंदिर न्यास द्वारा नगर के ख्यात व्यवसायी, उदारमना धर्म व शिक्षा संरक्षक तथा भावुक मानवतावादी स्व० गोपीकृष्ण चौदहा की छठी पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों नन्हे स्कूली बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री, बिस्कुट, चॉकलेट एवं मास्क का वितरण किया गया. स्मृति-सभा का आयोजन स्थानीय गाँधी सरोवर पानी टंकी स्थित नामपट्ट स्थल पर किया गया.
विदित हो कि स्व० चौदहा ने बिहार चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्य एवं पटना गहोई सभा के अध्यक्ष के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया है. सभा का शुभारंभ पं० भूपाल मिश्र द्वारा किए गए वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्व० चौदहा की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि के साथ हुआ. इस अवसर पर पटना सदर ब्लॉक के प्रमुख अमरजीत कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व०चौदहा ने अपने व्यक्तित्व-कृतित्व से समाज में एक अनुकरणीय योगदान दिया है. वहीं पूर्व उपमहापौर मीरा देवी ने कहा कि स्व० चौदहा सरीखे इंसान आज दुर्लभ हो गए हैं. जिस संवेदना और भावुकता के साथ उन्होंने अपने व्यक्तिगत संबंधों तथा श्री जल्ला वाले हनुमान मंदिर के आजीवन न्यासी व स्थानीय मंदिरों के उदार संरक्षक के आध्यात्मिक दायित्वों का निर्वाह किया है वह प्रेरक है. वहीं कार्यक्रम में स्व० चौदहा के व्यक्तित्व-कृतित्व पर संक्षिप्त संवाद-सत्र के अतिरिक्त एक क्विज़ का भी आयोजन किया गया. जिसमें उनके जीवन एवं उनके कार्यों से जुड़े सवालों का बख़ूबी जवाब देकर विजेताओं ने पुरस्कार प्राप्त किए. विजेता प्रतिभागियों में कॉ०मिथिलेश सिंह, डॉ राजीव गंगौल, राजेश शुक्ला टिल्लू, रौशन मेहता, सोनू कुमार आदि अग्रगण्य रहे. क्विज़ एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् समाजसेवी विजय कुमार सिंह ने किया. सभा की अध्यक्षता वार्ड:62 की पार्षद तारा देवी तथा धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार नौगरैया ने किया. इस मौके पर ज्ञान वर्द्धन मिश्र, संजीव कुमार यादव, गोविंद कनोडिया, डॉ० सुनील बिजपुरिया, प्रफुल्ल पांडेय, कॉ० देवरत्न प्रसाद, एड०सुधीर बिजपुरिया, रघुनाथ प्रसाद, सुरेंद्र गोप, कॉ० ललन यादव, इबरार अहमद रजा, रोहित कुमार सिंह, राजकुमार सोनी, मो०साबिर अली, सतीशचंद्र राय, देवेंद्र कुमार यादव, अनूप कुमार सिन्हा आदि ने भाग लिया.
0 Response to "स्व० गोपीकृष्ण चौदहा की छठी पुण्यतिथि पर स्मृति-सभा आयोजित "
एक टिप्पणी भेजें