Advertisment

Advertisment
युवाओें को रोजगार देना बिहार सरकार के एजेंडे में नहीं : संजीव झा

युवाओें को रोजगार देना बिहार सरकार के एजेंडे में नहीं : संजीव झा


युवाओें को रोजगार देना बिहार सरकार के एजेंडे में नहीं : संजीव झा


पटना/ 30.01.2022

आम आदमी पार्टी (आप) के बिहार प्रभारी सह विधायक संजीव झा ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि बिहार के युवाओं को रोजगार देना बिहार सरकार के एजेंडे में नहीं है |


जिस तरह से आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के परिणाम में धांधली तथा ग्रूप डी की परीक्षा में एक ही जगह दो परीक्षाएं आयोजित करने के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर बिहार सरकार एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रों पर दमनात्मक कार्रवाई की उससे साफ़ जाहीर होता है कि बिहार सरकार युवाओं को बेरोजगार रखना चाहती है ।आज के अखबार में प्रकाशित बेरोजगारी के आकड़ो से यह साफ़ जाहिर होता है |

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है उससे युवओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और सरकार को उन युवाओं को संभालना मुश्किल हो रहा है | बेरोजगारी की वजह से समाज में अपराध बढ़ा है जिसका नमूना बिगत दिनों में लूट, अपहरण और हत्या के रूप में बिहार में देखा गया और अखबारों की शुर्खियाँ रही है |


उन्होंने कहा कि बिहार सरकार चुनाव के समय युवाओं को रोजगार दने के अपने वादे में विफल हुई है। विगत दिनों जिस तरह से शिक्षक बहाली में धांधली और भ्रस्टाचार किया गया उससे युवाओं में रोष व्याप्त है |


संजीव झा ने कहा कि बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए ने 19 लाख युवाओं को रोजगार देने का जो चुनावी वादा किया था वो एक जुमला ही साबित हुआ।


0 Response to "युवाओें को रोजगार देना बिहार सरकार के एजेंडे में नहीं : संजीव झा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article