जनता दल यू के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोष कुशवाहा केंद्र सरकार का आम बजट देश के स्वागत योग्य है
जनता दल यू के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोष कुशवाहा केंद्र सरकार का आम बजट देश के स्वागत योग्य है । आम बजट 2022 पेश होन की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। देश के विकास को गति प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार ने इस बजट के माध्यम से कई साकारात्मक कदम उठाए हैं। इस बजट में समाज के प्रत्येक तबके किसानों, युवाओं एवं महिलाओं सबका ध्यान रखा गया है
लेकिन संतोष कुशवाहा ने कहा कि जनता दल (यू ०) के पुरानी मांग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा है जिसे इस बजट में नही देना बिहार वासियों के लिए निराशाजनक है । और विशेष राज्य का दर्जा की हमारी मांग केंद्र सरकार से जारी रहेगा ।
0 Response to "जनता दल यू के प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रदेश युवा अध्यक्ष संतोष कुशवाहा केंद्र सरकार का आम बजट देश के स्वागत योग्य है "
एक टिप्पणी भेजें